खूंखार जानवरों की खासियत यह होती है कि वे अपने शिकारी को दबोचने के लिए अपनी पूरी जान लगा देते हैं. सबसे शातिर जानवरों में एक नाम तेंदुआ का भी है, जो जंगलों के अलावा आजकल शहरों और गांवों में भी नजर आ जा रहा है. तेंदुआ अपने शिकारी को पकड़ने के लिए हर पैंतरा आजमाता है. जहां जंगल के राजा शेर सामने से वार करते हैं तो वहीं तेंदुआ पीछे से वार करने पर यकीन करता है. वो हमले को तब अंजाम देता है, जब शिकारी को उसके आसपास होने की भनक तक नहीं होती. हालांकि कई बार जब चुपचाप तरीके से शिकारी हाथ में नहीं आता तो तेंदुआ भी सामने से वार करने पर उतारू हो जाता है.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा. दरअसल इस वीडियो में तेंदुआ हाथ धोकर बंदरों के पीछे पड़ गया है. यह तो आप जानते होंगे कि तेंदुआ न सिर्फ जमीन पर, बल्कि पेड़ की ऊंचाई पर बैठे जानवरों का भी आराम से शिकार कर सकता है. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में देखने को मिला है. भूख से तड़पड़ाता तेंदुआ जंगल में शिकार की तलाश कर रहा था. तभी उसकी नजर पेड़ों पर कूद-फांद कर रहे एक बंदर पर पड़ी. बंदर को देखते ही तेंदुए ने इसका शिकार करने का मन बना लिया.
हाथ धोकर बंदर के पीछे पड़ा तेंदुआ
बंदर को अपने जबड़े में कसने के लिए तेंदुआ पहले तो पेड़ पर चढ़ गया. तेंदुए को देखते ही बंदर उछलकर दूसरे पेड़ पर जा कूदा. बंदर के कूदते ही उसी पेड़ पर तेंदुए ने भी छलांग लगा दी. हालांकि तेंदुए से बचने के लिए बंदर ने एक बार फिर से वापस पहले वाले पेड़ का रुख कर लिया. हालांकि इस बार उसकी किस्मत खराब थी. जैसे ही बंदर पेड़ पर कूदा, उसी के पीछे-पीछे तेंदुए ने भी छलांग लगा दी और बंदर का शिकार कर लिया.
एक बार पीछे लग गया तो नहीं छोड़ता शिकार
इस वीडियो को देखकर आप इतना तो समझ ही गए होंगे कि तेंदुआ कितना खतरनाक जानवर है. अगर एक बार तेंदुआ किसी के पीछे पड़ गया तो फिर ये उसे छोड़ने की गलती कभी नहीं करता. इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी शॉक्ड हो गए हैं. (abplive.com)