फतेहपुर। शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आये प्रेमी को देख महिला का पति बौखला गया। उसके बाद उसने जो कदम उठाया वह काफी खौफनाक था। बताया जाता है कि महिला के पति ने इस युवक को पीट-पीट कर मार डाला और उसे फांसी पर लटका दिया। जब इसकी जानकारी आरोपी की पत्नी को हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बघैला गांव का है।

इस मामले में पुलिस ने महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों की मानें तो महिला से मृतक का दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जब इसकी भनक महिला के पति को लग गई कि उसके घर में उसकी पत्नी का प्रेमी आया है तो महिला का पति, अपने छोटे भाई और पिता के साथ घर जाकर युवक को बांधकर बुरी तरह पीट दिया और फांसी के फंदे से लटका दिया। मृतक की प्रेमिका देवी ने इसकी सुचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। (एजेंसी)