Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : 10 सीएससी केंद्रों और च्वाईस सेंटरों पर कार्रवाई…मिल रही थी शिकायतें…देखें किन-किन सेंटरों को किया गया है निष्क्रिय…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : 10 सीएससी केंद्रों और च्वाईस सेंटरों पर कार्रवाई…मिल रही थी शिकायतें…देखें किन-किन सेंटरों को किया गया है निष्क्रिय…

रायपुर जिला प्रशासन द्वारा शहर के 10 सीएससी केंद्रों और च्वाईस सेंटर के संबंध में आ रहे विभिन्न शिकायतों के कारण कार्रवाई करते हुए उक्त केन्द्रों की च्वाईस आईडी (आय, जाति, निवास के संबंधित) निष्क्रिय कर दी गई है और इन सीएससी केंद्रों और च्वाईस सेंटरों का बोर्ड हटाए जाने का निर्देश दिए गए है।
इस सूची में निलिमा च्वाईस सेंटर क्रिस्टल आर्केड के सामने शंकर नगर, ध्रुव च्वाईस सेंटर क्रिस्टल आर्केड के सामने शंकर नगर, ऋषभ कम्प्युटर बजाज चौक न्यु चंगोराभाठा, सृष्टि च्वाईस सेंटर करण नगर न्यु चंगोराभाठा, अशोका च्वाईस सेंटर सुंदर नगर, देवांगन च्वाईस सेंटर बाजार चौक न्यु चंगोराभाठा, शंकर फोटो स्टूडियों क्रिस्टल आर्केड शंकर नगर, पटेल कम्प्युटर डंगनिया चौक, दीपक सिंग ठाकुर विवेकानंद आश्रम और भरत यादव मंगल बाजार रायपुर शामिल है।

Advertisement

Advertisement