Home » VIDEO : गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर बैठाकर रोमांस करने लगा शख्स….फिर…
देश

VIDEO : गर्लफ्रेंड को बाइक की टंकी पर बैठाकर रोमांस करने लगा शख्स….फिर…

बीते कुछ दिनों से दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में स्टंटबाजों के वीडियो वायरल हुए हैं, जिसे लेकर कई बार दिल्ली पुलिस ट्वीट कर जागरूकता अभियान भी चलाई है. स्टंट करने के कई खतरनाक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद पुलिस की तरफ से कार्रवाई भी की जा चुकी है. बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने एक स्टंट करते हुए एक कपल का वीडियो शेयर किया था, जिसमें बाइक के अगले हिस्से को हवा में उड़ाने के दौरान हादसा हो गया था और बाइक सवार सड़क पर गिर गए थे. ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बाइक सवार एक कपल को बीच सड़क पर स्टंट करते देखा जा सकता है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस पर जवाब दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली के मंगोलपुरी के पास का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक कपल स्टंट करते हुए फ्लाईओवर पर बाइक चलाते नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का बाइक के टंकी पर लड़की को बैठाकर बाइक चलाता हुआ जा रहा है. इस दौरान सड़क पर और भी बहुत गाड़ियां गुजर रही होती है. यह शख्स बाइक से करतब दिखाते हुए बिना साइड लाइट जलाते हुए राइट टर्न लेकर फ्लाईओवर पर चढ़ जाता है.


दिल्ली पुलिस ने दिया जवाब
इस वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर जवाब दिया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इस मामले की रिपोर्ट करने के लिए यूजर का धन्यवाद कहा. साथ ही लिखा दिल्ली में ऐसे यातायात उल्लंघन की रिपोर्ट करते रहें. इस वीडियो पर यूजर ने भी कई कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा ‘इनको पकड़कर जुर्माना के साथ-साथ कम से कम 3 दिन लॉकअप में बंद करना चाहिए’. वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘ये दिल्ली में कुछ गलत चल रहा है क्या, कभी मेट्रो कभी पार्क कभी सड़क’. (abplive.com)

Advertisement

Advertisement