Home » VIDEO : फट गई धरती…कांप गए लोग…हवा में उड़ने लगीं कारें! यकीन न हो तो देखें ये Video
विदेश

VIDEO : फट गई धरती…कांप गए लोग…हवा में उड़ने लगीं कारें! यकीन न हो तो देखें ये Video

प्रकृति जितनी प्यारी है, वह उतनी ही खतरनाक भी है. प्रकृति के रौद्र रूप का अंदाजा लगाना नामुमकिन सा है. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो आपने प्राकृतिक आपदओं के कई सारे वीडियो देखें होंगे. लेकिन हाल ही में एक ऐसी घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया, जिसे देखकर एक पल के लिए आप हक्का-बक्का रह जाएंगे. इस घटना की वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भूकंप की वजह से आपने जमीन को दो हिस्सों में बंटते हुए जरूर देखा होगा, लेकिन क्या आपने धरती फटने के बाद ऐसा नजारा देखा है. ऐसा ही कुछ भारत से हजारों किलोमीटर दूर दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में हुआ. शाम के वक्त शहर के एक बिजी रोड पर एक जोरदार धमाका हुआ, जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो धरती फट गई और सब कुछ खत्म होने वाला है.


हवा में उड़ीं 20 गाड़ियां
दरअसल, जोहान्सबर्ग में हुए धमाका गैस विस्फोट की वजह से हुआ. ये धमाका इतना जोरदार था कि इसने सड़क को दो हिस्सों में बांट दिया. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि जिस जगह ये धमाका हुआ, वहां मौजूद करीबन 20 गाड़ियां हवा में उड़ गईं. इस घटना में 9 लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को तुरंत अस्पताल भेज दिया और अधिकारियों ने बताया कि घायल लोगों की जान को खतरा नहीं है.
abplive.com की खबर के अनुसार, गैस धमाके की वजह से वहां मौजूद बिल्डिंग की नींव भी हिल गई है. अधिकारियों का कहना है कि बिल्डिंग किसी भी वक्त जमींदोज हो सकती है. एहतियातन धमाके वाले पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है. धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के एक बड़े इलाके में नुकसान हुआ है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और कई जगह तक इतने बड़े गड्ढे हैं, कि उसमें कारें समा जाएं.
धमाके की वजह क्या है?
अधिकारियों का कहना है कि शहर में इस धमाके की वजह से गैस लीक को बताया जा रहा है. लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि ऐसा क्या शहर के भूमिगत गैस पाइपों की वजह से हुआ है या फिर किसी और वजह से. शहर में गैस की सप्लाई करने वाली कंपनी ने कहा है कि इसकी बहुत कम संभावना है कि धमाका गैस पाइपलाइन की वजह से हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि गैस की सप्लाई अबाधित थी.

Advertisement

Advertisement