Home » वॉटरपार्क को कपल ने बनाया Oyo, पानी के अंदर की घटिया हरकत, बेशर्मी-भरा वीडियो वायरल
Breaking देश

वॉटरपार्क को कपल ने बनाया Oyo, पानी के अंदर की घटिया हरकत, बेशर्मी-भरा वीडियो वायरल

गर्मियों के सीजन में वॉटरपार्क जाने का मजा ही कुछ और होता है. कई लोग वेकेशन में बाहर तो नहीं जा पाते. लेकिन अपनी फैमिली के साथ वॉटरपार्क जाकर मस्ती जरूर करते हैं. वॉटर पार्क में बच्चों को काफी मजा आता है. कई तरह के वॉटर एडवेंचर के साथ ये बच्चे राइड्स का मजा लेते हैं. लेकिन इन दिनों कुछ लोग शायद ये भूल जाते हैं कि वॉटरपार्क असल में बच्चों के मस्ती के लिए ही बनाए जाते हैं. ऐसे में वहां उन्हें सभ्य माहौल दिया जाए.

सोशल मीडिया पर एक वॉटरपार्क का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्विमिंग पूल के अंदर कुछ कपल को किस करते देखा गया. ये पानी के अंदर ही रोमांटिक हो गए और बच्चों के सामने ही एक-दूसरे में चिपक गए. जब उनकी इस हरकत से आसपास के लोग अनकम्फर्टेबल हुए तो उन्होंने इसकी शिकायत की. लेकिन कम्प्लेन के बाद ये कपल और भड़क गए और बेशर्मी की हद तक चले गए.

Advertisement

Advertisement