Home » क्या आप भी पहनती हैं टाइट जींस…
हेल्थ

क्या आप भी पहनती हैं टाइट जींस…

टाइट जींस पहनना एक तरह का फैशन है.खास कर लड़कियां इसे खूब फॉलो भी करती है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि आपका ये फैशन आपके लिए भारी पड़ सकता है.आइए जानते हैं टाइट जींस पहनने के नुकसान क्या है.
टाइट जींस पहनने से आपको जांघ के एरिया के आसपास रैशेज हो सकते हैं. यह स्किन में बिल्कुल चिपकी रहती है, जिससे पसीना सूख नहीं पाता है. इस कारण खुजली और रेडनेस की समस्या हो जाती है.
टाइट जींस पहनने के कारण कमर दर्द भी हो सकती है. टाइट जींस पहनने की वजह से हिप ज्वाइंट, रीड की हड्डी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसा जनरल ऑफ न्यूरोलॉजी न्यूरो सर्जरी की रिसर्च कहती है.
लंबे समय तक टाइट जींस पहनने से आपके इंटिमेट एरिया का एयर फ्लो रुक जाता है. गर्मी में सभी को अधिक पसीना आता है हवा पास ना होने से पसीना सूख नहीं पाता, जिससे योनि बैक्टीरिया और फंगस का घर बन जाता है.
टाइट जींस की वजह से ब्लड सरकुलेशन में परेशानी आ सकती है. इससे आपको सूजन और दर्द की समस्या हो सकती है. इसके अलावा भी आपको कई सारी बीमारियां हो सकती है.
टाइट जींस पहनने की वजह से आपका नर्व भी डैमेज हो सकता है. इसका असर स्पाइन पर भी पड़ता है.आपको स्किनी पैंट सिंड्रोम भी हो सकता है.इससे पैर में सुन्नतता और झुनझुनी की समस्या भी हो सकती है.
टाइट जींस पहनने की वजह से महिलाओं में वुलवाडायनिया होने की संभावना अधिक होती है. इस बीमारी में महिलाओं को प्राइवेट पार्ट में दर्द और इन्फेक्शन हो सकता है.

Advertisement

Advertisement