Home » जानलेवा सेल्फी… झरने के पास फिसला पैर… 2000 फीट गहरी खाई में गिर गया युवक… फिर
Breaking एक्सक्लूसीव देश

जानलेवा सेल्फी… झरने के पास फिसला पैर… 2000 फीट गहरी खाई में गिर गया युवक… फिर

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) जिले में सेल्फी के चक्कर में एक युवक 2000 फिट गहरी खाई में जा गिरा। यह हादसा तब हुआ, जब वह अजंता गुफाओं के सामने व्यू प्वाइंट पहुंचा था। जहां उसका पैर फिसल गया। यह घटना रविवार (24 जुलाई) दोपहर की है। घटना के बाद पुलिस और पुरातत्व विभाग के कर्मियों ने युवक की जान बचाई। खाई में गिरे युवक की पहचान गोपाल पुंडलिक चव्हाण के रूप में हुई है जो सोयगांव का रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक जलगांव जिले से अपने चार दोस्तों के साथ गुफाएं देखने आया था। सुबह अजंता की गुफाएं देखने के बाद वह एक दोस्त के साथ सेल्फी लेने के लिए सप्त कुंड झरने के ऊपर गया। इस बार सेल्फी लेने के चक्कर में वह दो हजार फीट गहरे सप्त कुंड में गिर गया। चूँकि वह तैर सकता था, इसलिए वह किसी तरह एक किनारे को पकडऩे में कामयाब रहा और पत्थर को पकड़कर अपनी जान बचाई। खाई में गिरने के बाद स्थानीय लोगो ने रेस्क्यू टीम को घटना की जानकारी दी। टीम ने युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement