Home » Viral VIDEO : बिल्ली ने जहरीले सांप को चटा दी धूल, झपट्टा मार-मार कर पहले अधमरा किया फिर मुंह से उठाकर…
विदेश

Viral VIDEO : बिल्ली ने जहरीले सांप को चटा दी धूल, झपट्टा मार-मार कर पहले अधमरा किया फिर मुंह से उठाकर…

वीडियो में एक पालतू बिल्ली ने बार-बार झपट्टा मारकर एक जहरीले सांप को घायल कर दिया. बिल्ली इतनी तेजी अक्सर आपने कुत्ते को बिल्ली के पीछे भागते देखा होगा. कुत्ते और बिल्ली के बीच लड़ाई के कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल इस वीडियो में बिल्ली और सांप के बीच संघर्ष हो रहा है. इस वीडियो में बिल्ली बार-बार सांप पर हमला करती नजर आ रही है. इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो वायरल हुए हैं जिसमें सांप और कुत्ते के बीच लड़ाई देखी गई थी.
इस वीडियो में एक पालतू बिल्ली और जहरीले सांप के बीच लड़ाई हो रही है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पालतू बिल्ली बार-बार एक जहरीले सांप पर झपट्टा मारकर हमला करती नजर आ रही है. सांप मुंह खोलकर बार-बार बिल्ली पर हमला कर रहा होता है, लेकिन बिल्ली हर बार पीछे हो जाती है और अगले ही पल फिर से सांप पर झपट्टा मार देती है. बिल्ली एकदम निडर होकर सांप के मुंह पर भी झपट्टा मारती है. एक बार तो ऐसा लगता है कि सांप ने बिल्ली के पैर को पकड़ लिया, लेकिन बिल्ली स्फूर्ती दिखाते हुए बच जाती है और फिर झपट्टा मारती है.


बिल्ली के हमले से परेशान होकर सांप वहां से भागना चाहता है, लेकिन बिल्ली उस पर हमला करना नहीं छोड़ती है. आखिरकार बिल्ली सांप को नेस्तनाबूद कर देती है. अंत में बिल्ली सांप के सिर को पैर से दबाकर उसको बाइट करने लगती है. वीडियो में सांप बिल्कुल अधमरा लगने लगता है, जिसके बाद बिल्ली उस सांप के सिर को मुंह से पकड़कर कुछ दूर घसीटने लगती है.
सांप और बिल्ली की इस लड़ाई को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा ‘बिल्ली के हमला करने की स्पीड अद्भुत है’. वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘सांप के खिलाफ बिल्ली सबसे बड़ा हथियार है’. इस वीडियो में बिल्ली ने सांप को संभलने का मौका तक नहीं देती है. (abplive.com)

Advertisement

Advertisement