Home » मंत्रोच्चार के साथ रुद्राक्ष एवं लाल चंदन के पौधे सहित कुल पच्चीस पौधों का रोपण
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मंत्रोच्चार के साथ रुद्राक्ष एवं लाल चंदन के पौधे सहित कुल पच्चीस पौधों का रोपण

श्री शंकराचार्य आश्रम, बोरियाकला में “भगवती राज राजेश्वरी त्रिपुरसुंदरी माता प्रेमांबा मंदिर” के प्रांगण में आश्रम के प्रमुख महराज श्री इंदुभवानंद जी एवं आश्रम के विद्यार्थियों के मंत्रोच्चार के साथ रुद्राक्ष एवं लाल चंदन के पौधे सहित कुल पच्चीस पौधों का रोपण किया गया। मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण हेतु आश्रम के महाराज श्री इंदु भवानंद का विशेष आशीर्वाद एवं सहयोग प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विराज दाहिया, श्रीमती हरदीप कौर, श्रीमती सुषमा सामंत राय एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री प्रदीप गोविंद शितूत जी का जन्मदिन भी मनाया गया। इस कार्यक्रम में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा, ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के प्रमुख अमिताभ दुबे, मोहन वर्लयानी , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ऋषि बारले, आर डी ए सदस्य हिरेंद्र देवांगन , नानू ठाकुर , आर डी दाहिया , बोरियाकला के उप सरपंच भागीरथी पांडे, गौतम लुंकड़, चम्पालाल देवांगन, तथा स्थानीय निवासी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का संचालन एन आर नायडू , आर एन शर्मा तथा के के सिंह के द्वारा किया गया । भागीरथ पांडे एवं दुष्यंत चतुर्वेदी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ

Advertisement

Advertisement