Home » भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 3 युवकों की मौत
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 3 युवकों की मौत

एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बताया जाता है कि इन युवकों की बाइक को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे यह हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत मौके पर तथा दोनों युवकों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उक्त घटना के बारे में कुआकोंडा थाना प्रभारी ने बताया कि मोकपाल निवासी मासा मरकाम, सोमडू मुचाकी तथा राजू सोढ़ी एक साथ एक बाइक पर सवार होकर दंतेवाड़ा बैंक से पैसे निकालने के लिए गए हुए थे। पैसे निकालकर वापस मोकपाल लौटने के दौरान नकूलनार आईटीआई के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मासा मरकाम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग निकला। दुघर्टना में घायल अन्य दोनों को उपचार के लिए दंतेवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया था। कल रात उपचार के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement