Home » Video: रेलवे क्रॉसिंग बंद था फिर भी बाइक लेकर ट्रैक पार कर रहा था शख्स, Train आई और उड़ गए परखच्चे
विदेश

Video: रेलवे क्रॉसिंग बंद था फिर भी बाइक लेकर ट्रैक पार कर रहा था शख्स, Train आई और उड़ गए परखच्चे

कई लोग अपने जीवन को इतने हल्के में लेकर चलते हैं कि मानों भगवान ने उन्हें न मरने का वरदान दे रखा है। या फिर वह ये समझते हैं कि वह किसी भी हालत में बचकर निकल जाएंगे। लेकिन लोग ये नहीं समझते कि उनके इस ओवर कॉन्फिडेंस में ही उनकी जान चली जाएगी। सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बाइक सवार शख्स अपनी जान को हथेली पर लेकर चल रहा है। लेकिन उसे यह नहीं पता था कि इससे ज्यादा खिलवाड़ करेंगे तो कब निकल कर चली जाएगी किसी को नहीं पता।


indiatv.in की खबर के अनुसार, घटना का वीडियो पास में लगे CCTV में रिकॉर्ड हुआ और अब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स रेलवे फाटक बंद होने के बाद भी रेलवे फाटक को पार कर रहा है। तभी आंधी जैसे सनसनाती हुई ट्रेन तेज रफ्तार से आई और शख्स को एक झटके में उड़ा दिया। बाइक सवार ट्रेन से टकराने के बाद दिखा ही नहीं जबकि बाइक के तो पुर्जे-पुर्जे टूटकर बिखर गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वीडियो देख आप भी सिहर उठेंगे।
वीडियो पर लोगों के आए ये रिएक्शन
वीडियो को @ExtremeFaiIs नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 मिलियन लोगों ने देखा और 23 हजार लोगों ने लाइक किया है। लोग इस वीडियो को देखने के बाद इसे काफी खतरनाक बता रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि ऐसी लापरवाही कभी नहीं करनी चाहिए। भले आपको कहीं पहुंचने में देर हो जाएगी लेकिन आपकी जिंदगी अनमोल है ये दोबारा नहीं मिलेगी।

Advertisement

Advertisement