Home » पेंशनरों ने कहा-महंगाई राहत के मामले में पेंशनरों के साथ धोख़ा, 10 अगस्त को मंत्रालय में जंगी प्रदर्शन कर घेराव का किया ऐलान
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

पेंशनरों ने कहा-महंगाई राहत के मामले में पेंशनरों के साथ धोख़ा, 10 अगस्त को मंत्रालय में जंगी प्रदर्शन कर घेराव का किया ऐलान

पेंशनरों को आज 5 प्रतिशत महंगाई राहत जुलाई 23 से देने के जारी आदेश पर पेंशनरों ने असन्तोष जाहिर किया है और आगामी 10 अगस्त को मंत्रालय के समक्ष जंगी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। आज एक अन्य आदेश में केवल कर्मचरियों 4त्न महंगाई देने का आदेश किया है और पेंशनर्स को फिर से छोड़ दिया है यह पेंशनरों के साथ घोर अन्याय किया है। मध्यप्रदेश शासन 6 माह से धारा 49 का हवाला देकर पेंशनरों को महंगाई राहत देने हेतु सहमति मांग रहा है, परंतु छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के बेरुखी दोनों राज्य के 6 लाख पेंशनर्स परेशान है। जिसमें छत्तीसगढ़ के 1 लाख पेंशनर्स शामिल है 9? प्रतिशत महंगाई राहत से वन्चित रहे है. दोनों राज्य के पेंशनर्स को भरोसा था और वे अपने लिए 9 प्रतिशत का आदेश जारी होने का इंतजार कर रहे थे कि 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता कर्मचारियों हेतु फिर से कर दिया परंतु पेंशनरों को फिर भूल गए। इस तरह भूपेश सरकार बुजुर्ग पेंशनरों के साथ लगातार धोख़ा कर रही है। आज भूपेश सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैया पर पेंशनर्स फेडरेशन की राज्य कर्मचारी संघ के कार्यालय में बैठक हुई। इस प्रदेश व्यापी बैठक को पेंशनर्स फेडरेशन के प्रदेश संयोजक वीरेंद्र नामदेव, पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ डी पी मनहर, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा, पेंशनर्स एसोशियशन के प्रांताध्यक्ष यशवंत देवान, प्रगतिशील पेंशनर्स कल्याण के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा, भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री पूरन सिंह पटेल एवं मध्यप्रदेश पेंशनर्स एसोशियेशन इंदौर के सम्भागीय अध्यक्ष गोविंद व्यास एवं विभिन्न जिलों से आये पेंशनर्स पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त कर भूपेश सरकार द्वारा जारी 5 प्रतिशत के आदेश पर असन्तोष जारी किया। बैठक में भूपेश सरकार द्वारा पेंशनर्स के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में केन्द्र के समान केन्द्र द्वारा एरियर सहित 9 प्रतिशत महंगाई राहत और धारा 49 को विलोपित करने की मांग को लेकर आगामी 10 अगस्त मंत्रालय के समक्ष जंगी प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।

Advertisement

Advertisement