Home » बुजुर्ग पेंशनरों को मंत्रालय के समक्ष 10 अगस्त को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दे जिला प्रशासन- वीरेंद्र नामदेव
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

बुजुर्ग पेंशनरों को मंत्रालय के समक्ष 10 अगस्त को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दे जिला प्रशासन- वीरेंद्र नामदेव

छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक रायपुर को सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी मांगो से अवगत कराते हुए जिला प्रशासन से मंत्रालय के सामने प्रदर्शन की अनुमति देने का आग्रह किया है. पेंशनर फेडरेशन के आव्हान पर मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 को विलोपित करने तथा एरियर सहित केन्द्र के समान 42% प्रतिशत महंगाई राहत की मांग को लेकर आगामी गुरुवार 10 अगस्त 23 को अटल नगर नवा रायपुर मंत्रालय के 4 नम्बर गेट के सामने प्रदर्शन करने जा रहे है, इसकी सूचना की जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ट्वीटर हेंडल में ट्वीट करके और कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निजी मोबाइल नम्बर पर वाट्स-अप करके जिला प्रशासन से अनुमति देने का मांग किया है. जारी विज्ञप्ति में आगे बताया गया है कि जिला कार्यालय में पत्र देकर जिला प्रशासन से विधिवत अनुमति की मांग की गई है परंतु अनुमति के लिए नियुक्त जिम्मेदार अधिकारी धारा 144 लगे होने का हवाला देकर प्रदर्शन की अनुमति हेतु दिये गए पत्र पर नियमानुसार कार्यवाही कर रहे हैं. इसलिए कलेक्टर और एस पी रायपुर से सोशल मिडिया के माध्यम से सीधे सम्पर्क स्थापित कर अनुमति का आग्रह किया गया है. इस बारे प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर और एस पी से प्रत्यक्ष भेंटकर अनुमति मांगेंगे.

Advertisement

Advertisement