Home » ज्ञानवापी के तहखाने से निकली मूर्तियां, एएसआई के सर्वे में सामने आईं तस्वीरों के बाद हिंदू पक्ष का दावा मजबूत
Breaking एक्सक्लूसीव दिल्ली देश

ज्ञानवापी के तहखाने से निकली मूर्तियां, एएसआई के सर्वे में सामने आईं तस्वीरों के बाद हिंदू पक्ष का दावा मजबूत

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला में स्थित ज्ञानवापी परिसर में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) की टीम ने सर्वे किया। एएसआई के अतिरिक्त महानिदेशक आलोक त्रिपाठी के नेतृत्व में 60 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने सुबह नौ बजे से वैज्ञानिक सर्वेक्षण का काम शुरू किया, जो शाम पांच बजे तक चला। इस दौरान सर्वे टीम के साथ ज्ञानवापी परिसर में मौजूद सरकारी वकील राजेश मिश्रा ने बताया कि शनिवार को दूसरे दिन के सर्वेक्षण कार्य में हिंदू पक्ष के साथ मुस्लिम पक्ष के पांच लोग भी शामिल हुए। इससे पहले शुक्रवार को हुए सर्वे कार्य में मुस्लिम पक्ष शामिल नहीं हुआ था। दूसरे दिन के इस सर्वे में ज्ञानवापी परिसर में मौजूद तहखाने को खोला गया और एएसआई की टीम ने अंदर सर्वे किया।

इस दौरान मस्जिद के गुंबद का भी सर्वे किया गया और उसकी तस्वीरें ली गईं। इस बीच ज्ञानवापी परिसर में सर्वे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बारे में हिंदू पक्ष का दावा है कि ये प्राचीन मूर्तियां हैं। इस केस के हिंदू पक्षकारों में शामिल सीता साहू ने दावा किया कि ज्ञानवापी परिसर की पश्चिमी दीवार पर आधे पशु आधे मनुष्य की प्रतिमा दिखी। वहीं हिंदू पक्ष के वकीलों का दावा है कि तहखाने के अंदर चार फुट की मूर्ति मिली है, जिस पर कुछ कलाकृतियां बनी हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया तहखाने के अंदर मूर्ति के अलावा एक दो फुट का त्रिशूल भी मिला है, साथ ही पांच कलश और कमल निशान आकृतियां दीवार पर मिली हैं। इस मूर्ति के कालखंड का पता लगाया जा रहा है। उधर, वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वेक्षण पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें आशंका है कि जब एएसआई रिपोर्ट आएगी, तो बीजेपी-आरएसएस एक कहानी सेट करेगी। अब मैं 23 दिसंबर या 6 दिसंबर जैसी घटना के लिए सशंकित हूं। उम्मीद करता हूं कि ऐसा न हो। हम नहीं चाहते कि बाबरी मस्जिद जैसे मुद्दे खुलें।

Advertisement

Advertisement