फिल्म जगत से एक बुरी खबर सामने आई है. पॉपुलर कन्नड़ एक्टर विजय राघवेंद्र की पत्नी की अचानक मौत हो गई है. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया है. खबरों की मानें तो, विजय की पत्नी स्पंदना की मौत दिल का दौरा पडऩे से हुई है. वो छुट्टियां मनाने बैंकॉक गई हुई थीं.
ये शॉकिंग खबर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री से आई है, जहां एक्टर विजय की पत्नी स्पंदन की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया है. स्पंदन परिवार के साथ छुट्टियां मनाने बैंकॉक गई हुई थीं. जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा. छुट्टियों के दौरान उन्हें अचानक छाती में दर्द उठा. इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने में शायद देर हो चुकी थी. स्पंदन डॉक्टर्स के ट्रीटमेंट को जवाब नहीं दे रही थीं. इसके बाद अस्पताल स्टाफ ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
कन्नड़ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर विजय चिन्नरी मुथ के नाम से जाना जाता है. विजय बचपन से ही फिल्मों में एक्टिव हैं, उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. विजय 2013 में कन्नड़ बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुके हैं, और इसे जीत भी चुके हैं. विजय की शादी स्पंदन से 26 अगस्त 2007 को हुई थी.