शादी के बाद कपल हनीमून को लेकर काफी उत्साहित होते हैं. यही समय होता है जब वे एक दूसरे को अच्छे से जानते और समझते हैं. लेकिन कई बार ऐसी बातें हो जाती हैं जो खुशियों पर मिट्टी डाल देती हैं. इस कपल के साथ ऐसा ही हुआ. यह शख्स बीवी के साथ हनीमून पर गया था. दोनों खुशी खुशी एंज्वॉय कर रहे थे. इसी बीच पत्नी ने शादी की एल्बम निकाल दी और देखने लगी. लेकिन अचानक पति गुस्से से लाल हो गया. बात इनती बिगड़ी कि बीवी को हनीमून बीच में छोड़कर घर लौट आया. वजह जानकर आप शॉक्ड हो जाएंगे.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स की दूसरी शादी थी. पहली पत्नी से इसे एक बेटा था और उसे वह बेहद प्यार करता था. जब दूसरी शादी हुई तो इस शख्स ने अपने बारे में पूरी बात दूसरी पत्नी को बताई. उस बेटे के बारे में भी जानकारी दी. तब तो पत्नी ने कोई ऐतराज नहीं जताया. दोनों ने मर्जी से शादी की. शादी में दोनों परिवार के लोग शामिल हुए. खुशनुमा माहौल में खूब तस्वीरें खिंचवाईं. इसके बाद कपल हनीमून पर चला गया.
बेटे की तस्वीर एल्बम से गायब
हनीमून पर दोनों एंज्वॉय कर शाम को होटल लौटे तो शादी की एल्बम देखने लगे. अचानक पति को लगा कि पूरे एल्बम में उसके बेटे की एक भी तस्वीर नहीं है. वह गुस्से से लाल हो गया. उसने अपने बीवी से बात की और पूछा कि मेरे बेटे की तस्वीर कहां है. पत्नी ने बताया कि उसने ही बेटे की तस्वीर को क्रॉप कर दिया है और एल्बम में लगाया है. क्योंकि वह चाहती थी कि एल्बम में सिर्फ उन दोनों की तस्वीर ही रहे. इतना सुनना था कि हसबैंड गुस्से से पागल हो गया. बीवी पर खूब चिल्लाया.
पहले पता होता तो शादी नहीं करता
हसबैंड ने कहा, जब मैंने अपने बेटे के बारे में बीवी को बताया तब तो उसने कोई नाराजगी जाहिर नहीं की. इतना ही ही, उसने मेरे बेटे को गले लगाया और खूब प्यार जताया था. मुझे भरोसा होग या था कि वह मेरे बेटे से भी उतना ही प्यार करती है, जितना मुझसे. अगर पहले ही नाराज हुई होती तो मैं शादी ही नहीं करता. जब मेरा बेटा उसे पसंद नहीं तो फिर मैं उसे कैसे पसंद हो सकता हूं. इतनी नफरत की मेरे बेटे की तस्वीर मुझसे काटकर अलग कर दी. यह जानने के बाद मैं तो सदमें में चला गया था.