स्वतंत्रता दिवस को महज़ कुछ ही घंटे बचे हैं, ऐसे में लोग अपने अपने हिसाब से तैयारी में जुट गए हैं. हालांकि, कई बार उत्साह में लोग कुछ ऐसी चीजें कर देते हैं जिससे झंडे का अपमान हो जाता है. 15 अगस्त से पहले हम आपको इसी के बारे में बताएंगे. खासतौर पर ये बताएंगे कि क्या आप फोन के कवर पर झंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर करते हैं तो क्या ये झंडे का अपमान होगा और इसके लिए आपको कितनी सजा हो सकती है.
क्या फोन पर झंडे का इस्तेमाल कर सकते हैं?
भारतीय झंडा संहिता 2002 के अनुसार, आप झंडे को कभी भी जानबूझ कर जमीन पर नहीं छुआ सकते. इसके साथ ही आप इसे फेंक नहीं सकते. सोचिए अगर आप झंडे की तस्वीर का इस्तेमाल अपने फोन पर करते हैं तो जब भी फोन को आप जमीन पर रखेंगे, झंडा भी जमीन छुएगा. इसके साथ ही जब आपका कवर खराब या गंदा हो जाएगा तो आप बिना सोचे समझे इसे फेंद देंगे. ये भी झंडे का इस्तेमाल होगा. इसलिए अगर आप झंडे का इस्तेमाल अपने फोन कवर पर करते हैं तो ये झंडे के अपमान में गिना जाएगा और इसके लिए आपको सजा भी हो सकती है. भारतीय झंडा संहिता के नियमों के अनुसार, अगर कोई व्यक्ति भारतीय झंडे का अपमान करता है तो उसे तीन साल की सजा या फिर जुर्माना देना पड़ सकता है. या फिर आपको दोनों सजा के तौर पर हो सकती है.
घर पर तिरंगा कैसे फहरा सकते हैं हम?
2002 से पहले तक आप सिर्फ स्वतंत्रता दिवस या फिर गणतंत्र दिवस के दिन ही तिरंगा झंडा फहरा सकते थे. लेकिन अब ऐसा बिल्कुल नहीं है. यानी अब आप कभी भी तिरंगा फहरा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा. ये सभी नियम भारती झंडा संहिता में दिए गए हैं. जैसे, भारतीय झंडा संहिता 2002 के भाग-दो पैरा 2.2 के खंड (11) में बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति अपने घर में तिरंगा फहराना चाहता है तो वह पूरे दिन और रात फहरा सकता है. लेकिन, झंडा फहराते समय इस बात का ख्याल रखना होगा कि झंडा किसी भी तरह से फटे ना और अगर गलती से फट भी जाए तो उसका अनादर ना हो.