Home » बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवार के नाम का एलान
Breaking दिल्ली देश राज्यों से

बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किया उम्मीदवार के नाम का एलान

उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पार्वती दास को अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्वती दास, पूर्व विधायक चंदन राम दास की पत्नी हैं. बागेश्वर सीट पर उपचुनाव की तारीख के एलान के साथ ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी चंदन राम दास के ही परिवार के किसी सदस्य को अपना उम्मीदवार बना सकती है. वहीं पैनल में दो नाम और भेजे गए थे लेकिन मुहर चंदन राम दस की पत्नी पार्वती दास के नाम पर लगी. पार्वती दास एक हाउसवाइफ हैं और परिवार को संभालती हैं. चंदन राम दास की निधन के बाद बागेश्वर सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इसके लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है. ऐसे में बीजेपी की ओर से आखिरी समय में अपना उम्मीदवार चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास को बनाया है. पार्वती दास का राजनीति से कोई नाता नहीं रहा है. पार्वती दास एक हाउसवाइफ हैं और पति के निधन के बाद पहली बार राजनीति में कदम रख रही हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि क्षेत्र की जनता की सहानुभूति की वजह से बीजेपी जीत सकती है. यही कारण है कि बीजेपी ने बहुत सोच-समझकर फैसला लिया है. पार्वती दास का नाता राजनीति से केवल पति के चुनाव प्रचार तक ही सीमित रहा है. इस बार वह अपने प्रचार के लिए उतरेंगी. अब देखना होगा कि बागेश्वर की जनता क्या पार्वती दास को भी भारी मतों से जीत दिलाती है, जैसे वह पिछले कई चुनाव से चंदन राम दास को जीता रही थी. बता दें कि बागेश्वर सीट पर 5 सितंबर को वोटिंग और 8 सितंबर को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

Advertisement

Advertisement