नई दिल्ली. अगस्त का महीना खत्म होने वाला है. एक दिन बाद सितंबर का महीना शुरू हो जाएगा. देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं. यह बदलाव सीधे आम आदमी की जेब पर असर डालते हैं. ऐसे में आपको इन बदलावों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. एक सितंबर से भी कई बदलाव होने जा रहे हैं. इनका सीधा संबंध आपकी जेब से है.
गैस सिलेंडर पर मिलेगी 200 रुपये की राहत
केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार (29 अगस्त) को गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की छूट देने का ऐलान किया है. उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को पहले से मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी के अलावे यह लाभ अलग से मिलेगा. 30 अगस्त से देशभर में नई कीमतें लागू हो गई है. ऐसे में सितंबर में आपको गैस सिलेंडर के लिए 200 रुपये कम चुकाना पड़ेगा.
आधार कार्ड अपडेट की डेडलाइन
आधार कार्ड को जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार यूजर्स को फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा दी है. अगर आप अपना आधार फ्री में अपडेट करना चाहते हैं तो आपको यह काम 14 सितंबर, 2023 तक निपटा लेना चाहिए. दरअसल, यूआईडीएआई ने 14 सितंबर तक फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन तय की है.
2,000 रुपये के नोट बदलने की डेडलाइन
आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोटों को एक्सचेंज और जमा करने के लिए 4 महीने का समय दिया था. इसके लिए 30 सितंबर 2023 तक की डेडलाइन रखी गई है.