Home » BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : इस जिले में हुआ सबसे अधिक मतदान…नए मतदान केंद्रों में 90 प्रतिशत से ज्यादा हुई वोटिंग….
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ : इस जिले में हुआ सबसे अधिक मतदान…नए मतदान केंद्रों में 90 प्रतिशत से ज्यादा हुई वोटिंग….

धमतरी। विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत् शुक्रवार 17 नवम्बर को जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी 753 मतदान केंद्रों में मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बार हुए मतदान ने यह सिद्ध कर दिया है कि आदिवासी क्षेत्र के मतदाता मताधिकार को लेकर काफी जागरूक हो चुके हैं। जिले में स्थापित किए गए आदर्श मतदान केन्द्र, संगवारी पोलिंग बूथ, बिटिया हेल्प डेस्क, दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्थापित किए गए मतदान केन्द्रों में वोट डालने मतदाताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
17 नवम्बर को सुबह 7.30 बजे से ही कतार में लगकर मतदाताओं ने वोट डाला, जो कि देर शाम तक चलता रहा। प्राप्त आंकड़े अनुसार जिले के कुल 5 लाख 38 हजार 945 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 86.65 प्रतिशत है। इसमें 2 लाख 66 हजार 244 पुरूष मतदाता एवं 2 लाख 72 हजार 696 महिला मतदाता और 5 अन्य मतदाताओं ने मतदान किया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 56-सिहावा़ (अनुसूचित जनजाति) में 1 लाख 69 हजार 417 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 87.64 प्रतिशत है। इसमें 82 हजार 338 पुरूष मतदाता एवं 87 हजार 77 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 57-कुरूद में 1 लाख 88 हजार 136 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 90.17 प्रतिशत है। इसमें 94 हजार 437 पुरूष मतदाता एवं 93 हजार 698 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जो डाले गए मतों का 90.17 प्रतिशत है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 58-धमतरी में 1 लाख 81 हजार 392 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो डाले गए मतों का 82.44 प्रतिशत है। इसमें 89 हजार 469 पुरूष मतदाता एवं 91 हजार 921 महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जो डाले गए मतों का 82.44 प्रतिशत है।
पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग के माध्यम से जिले के 3307 लोगों ने मतदान किया
17 नवम्बर को हुये मतदान एवं पोस्टल बैलेट वोटिंग तथा होम वोटिंग को मिलाये तो जिले में 87.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। सिहावा विधानसभा में पोस्टल बैलेट एवं होम वोटिंग के माध्यम से 986 लोगों ने मतदान किया। कुरूद विधानसभा में पोस्टल बैलेट एवं होम वोटिंग के माध्यम से 982 और धमतरी विधानसभा में 1339 लोगों ने मतदान किया। इस तरह पोस्टल बैलेट और होम वोटिंग के माध्यम से जिले के 3307 लोगों ने मतदान किया।
मतदाता सूची का सटीक पुनरीक्षण के कारण बढा मतदान प्रतिशत
कलेक्टर ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में पुनरीक्षण के कार्य को गंभीरता के साथ कराने के निर्देश दिए थे। जिसके परिणाम स्वरूप पूरे जिले में 29 हजार 717 से अधिक नए मतदाता जुड़े, वही 18 हजार 363 के नाम मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए।
कलेक्टर के निर्देश और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न स्वीप गतिविधियां आयोजित की गईं। इसके परिणामस्वरूप धमतरी जिला प्रदेश का सबसे अधिक मतदान वाला जिला बना।
जिले के अधिकतर नये मतदान केन्द्रों में 90 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान
विधानसभा 56 सिहावा के मतदान केन्द्र क्रमांक 4 बांसपारा में 90.32 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 13 साल्हेभाठा में 94.23 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 55 हथबंध में 82.15 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 57 रेंगाडीह में 87.78 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 83 भोभलाबाहरा में 83 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 91 झूरातराई में 90 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 110 खैरभर्री में 95 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 120 आमदी में 86.77 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 124 दाबगांव में 86.80 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 127 राजपुर में 90.18 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 134 चारगांव में 85.66 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 189 देवपुर में 87.63 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 194 पंडरीपानी रैयत मे 90.43 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 235 लखनपुरी में 89.14 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 237 पंडरवाही में 88.96 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 239 मौहाबाहरा में 91.72 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 240 रानीगांव में 87.88 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 245 तुमड़ीबाहार 91.26 प्रतिशत और मतदान केन्द्र क्रमांक 248 फरसगांव में 90.79 प्रतिशत वोट पड़े।
विधानसभा 57 कुरूद के मतदान केन्द्र क्रमांक 3 कचना में 88.77 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 35 दर्रा में 95.66 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 39 संकरी में 93.68 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 117 बगौद में 89.91 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 134 भाठागंव में 89.93 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 205 परसट्ठी में 93.66 प्रतिशत वोट पड़े।
विधानसभा 58 धमतरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 92 बलियारा में 84.41 प्रतिशत, मतदान केन्द्र क्रमांक 102 मुजगहन में 85.87 प्रतिशत वोट पड़े।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 1 minute ago

Advertisement

error: Content is protected !!