Home » फरवरी में बैंक में रहेगी इतने दिन छुट्टी
Breaking देश राज्यों से व्यापार

फरवरी में बैंक में रहेगी इतने दिन छुट्टी

पांच दिन बाद जनवरी का महीना खत्म होने की ओर है और अगले महीने यानि फरवरी 2024 में कई त्यौहार पड़ रहे हैं। ऐसे में बैकों की बंपर छुट्टियां होने वाली हैं। बैंक हॉलीडे के चलते कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े काम पर असर पड़ सकता है, अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो जल्द से जल्द निपटा लें ताकि बाद में पछताना ना पड़े। इससे पहले छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर देख लें।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के मुताबिक, सभी सार्वजनिक अवकाशों पर बैंक बंद रहेंगे और विशेष राज्य के आधार पर कुछ क्षेत्रीय अवकाश होंगे. क्षेत्रीय अवकाश राज्य सरकार द्वारा तय किए जाते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अगले महीने में कुल 11 दिन अवकाश रहेगा, इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।‌

फरवरी, 2024 में इतने दिन बैंकों में रहेगा अवकाश:-

फरवरी 2024 में बैंकों के अवकाश की छुट्ट‍ियां

 4 फरवरी 2024-महीने का पहला रव‍िवार होने के कारण बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

 10 फरवरी 2024-महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा.

 11 फरवरी 2024-दूसरे रविवार को भी देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

 14 फरवरी 2024-बसंत पंचमी / सरस्वती पूजा होने के कारण त्रिपुरा, उड़ीसा और पश्‍च‍िम बंगाल में बैंकों का अवकाश रहेगा.

 15 फरवरी 2024-इस दिन लुई-नगाई-नी के कारण मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

 18 फरवरी 2024: यह महीने का तीसरा रव‍िवार है. रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

 19 फरवरी 2024: छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण महाराष्ट्र में बैंकों का अवकाश रहेगा.

 20 फरवरी 2024: राज्य दिवस होने के कारण मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.

 24 फरवरी 2024: इस दिन महीने का दूसरा शन‍िवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.

 25 फरवरी 2024: इस दिन रविवार के कारण बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

 26 फरवरी 2024: इस दिन न्योकुम के कारण अरुणाचल प्रदेश में बैंकों की छुट्टी रहेगी

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 9 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!