Home » न्यायाधीश, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, डॉक्टर, वकील सहित नागरिक दिखाएंगे जौहर
Breaking खेल

न्यायाधीश, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, डॉक्टर, वकील सहित नागरिक दिखाएंगे जौहर

पी-4 में न्यायाधीश, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार, डॉक्टर, वकील सहित नागरिक बल्लेबाजी एवं गेंदबॉजी में दिखाएंगे जौहर

राजनांदगांव. प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक द्वारा आयोजित होने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता संस्कारधानी एवं खेल नगरी में 17 से 24 फरवरी 2024 तक खेली जाएगी। अपने अनूठे नियमों के चलते यह प्रतियोगिता दर्शकों के साथ ही खिलाडिय़ों में उत्साह पैदा करे हुए है। इस वर्ष यह आयोजन दिग्विजय स्टेडियम में रात्रिकालीन होने के कारण खेल प्रेमियों में उत्साह है और आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में है। 

आयोजन की तय की गई रूप रेखा –

प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता को लेकर कलेक्टर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग तथा न्यायाधीश श्री देवाशीष ठाकुर की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया। जिसमें आयोजन को नगर की गौरवशाली खेल परम्परा को बरकरार रखते हुए एक अच्छा आयोजन नगर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें सभी वर्गों की भागीदारी से यह आयोजन यादगार रहे।

टीमों के खिलाडिय़ों की हुई स्कूटनी-

स्पर्धा में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों के मध्य प्रतिभागी खिलाडिय़ों की सूची सार्वजनिक करते हुए खिलाडिय़ों पर आपत्ति-अनापत्ति दर्ज की गई, जो खिलाड़ी नियमावली के तहत नहीं पाया गया उस खिलाड़ी को सूची से पृथक करने संबंधित टीम के कप्तान को और उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने कहा गया। प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी जिसमें न्यायाधीश, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, नागरिकगण, अधिवक्ता, पत्रकार जगत के साथ ही चिकित्सक भी भाग लेंगे। 

प्रतियोगिता के लोगो का हुआ विमोचन-

प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक द्वारा आयोजित होने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 2024 के लोगो, पोस्टर का आज कलेक्टारेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग तथा न्यायाधीश श्री देवाशीष ठाकुर द्वारा विमोचन किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी स्टेडियम समिति श्री खेमलाल वर्मा, सीएसपी श्री अमित पटेल, जिला ई-प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री जितेन्द्र मिश्रा, प्रेस के अध्यक्ष श्री सचिन अग्रहरी, श्री संदीप साहू, डीसीए के सचिव श्री योगेश बागड़ी एवं अधिवक्ता श्री मनोज चौधरी, श्री चन्द्रशेखर तिवारी, श्री अशोक कुमार साहू, श्री भागवत साहू, श्री रूपेश दुबे, श्री गणेश प्रसाद शर्मा, श्री कमलेश सिमनकर, श्री तरूण लहरवानी, श्री आलोक श्रोती, श्री संजय सिंगी, श्री विपिन ठाकुर, श्री लाल मुनई सिंह, श्री शरद श्रीवास्तव, श्री तीरथगिरी गोस्वामी सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 1 minute ago

Advertisement

error: Content is protected !!