बिलासपुर। क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा (I.A.S.), द्वारा दिनांक 10 मई 2024 को जिला बिलासपुर अंतर्गत सौर सुजला योजना के कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसमें ग्राम आमामुड़ा के किसान क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा (I.A.S.), द्वारा दिनांक 10 मई 2024 को जिला बिलासपुर अंतर्गत सौर सुजला योजना के कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसमें ग्राम आमामुड़ा के किसान श्री आधार सिंह के यहां मेसर्स एस.जी. इंटरप्राईजेस द्वारा स्थापित 03 एच.पी. सरफेस सोलर पंप तथा फेस-03 अंतर्गत मेसर्स गौतम सोलर द्वारा स्थापित ग्राम छतौना के किसान श्री मुकेश पैकरा के यहां स्थापित सोलर पंप का निरीक्षण किया, किसान से चर्चा करने पर किसान द्वारा पंप के कार्य क्षमता के प्रति संतोष जाहिर किया गया, जिले अंतर्गत चल रहे जल जीवन मिशन फेस-2 अंतर्गत मेसर्स अवनी एनर्जी द्वारा स्थापित ग्राम छतौना के आवासपारा में सोलर ड्यूल पंपों का निरीक्षण किया गया वर्तमान में PHE विभाग द्वारा पाईप लाईन नहीं किया गया है, क्रेडा CEO द्वारा जिला प्रभारी को PHE विभाग से समन्वय कर जिले में पाईप लाईन नहीं हुए स्थलों कि सूची प्रधान कार्यालय उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी प्रकार जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही अंतर्गत सौर सुजला योजना के कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसमें सर्व प्रथम मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिले के ग्राम अमरपुर में सौर सुजला योजना के लाभार्थी कृषक श्री भगवान दास के यहां 03 एच.पी. क्षमता के सोलर पंप का निरीक्षण किया गया, कृषक ने बताया कि सोलर पंप स्थापना उपरांत सोलर पंप से खेती हेतु पर्याप्त पानी की आपूर्ति हो रही है एवं घर में भी पेयजल हेतु पानी उपलब्ध हो रहा है। पंप जिस दिनांक से स्थापित हुआ है आज दिनांक तक संयंत्र में कोई समस्या नहीं आई है साथ ही आधे एकड़ जमीन पर गेहूं की फसल लिये जाने से अवगत कराया गया। तदोपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय द्वारा ग्राम सेमरा के डोंगरीटोला मोहल्ला में मेसर्स सोलर एक्वा साल्यूशन द्वारा स्थापित जल जीवन मिशन फेस-2 के 09 मी. सोलर ड्यूल पंप का निरीक्षण किया गया। ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि पी.एच.ई. के माध्यम से घरों में पाईप लाईन कार्य पूर्ण किये जाने की जानकारी दी गई। तथा ग्राम सेखवा विकासखण्ड मरवाही के आवास मोहल्ला में जल जीवन मिशन फेस-1 अंतर्गत मेसर्स नोवस ग्रीन द्वारा स्थापित 12 मी. के सोलर ड्यूल पंप का निरीक्षण किया गया।
सीईओ क्रेडा द्वारा ग्रामवासियों से संयंत्र की कार्यशीलता के संबंध में पूछे जाने पर संयंत्र केवल धूप में ही संचालित होने की सूचना दी गई। उक्त के संबंध में जिला प्रभारी द्वारा अवगत कराया गया कि यदि दिन के समय संयंत्र कार्यशील रखते हुए 10000 ली. क्षमता की टंकी भर ली जाए एवं ग्राम स्तर पर पानी की निकासी एवं भराव हेतु स्थानीय स्तर पर किसी व्यक्ति को चयनित करते हुए उचित व्यवस्था बनाई जाए तब ग्रामवासियों को पेयजल आपूर्ति किये जाने में सुविधा होगी। सीईओ क्रेडा द्वारा जिला प्रभारी को पी.एच.ई. से समन्वय करते हुए पेयजल आपूर्ति हेतु कार्ययोजना बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार जिला कोरिया/मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर अंतर्गत सौर सुजला योजना फेस-8 के कार्यों का निरीक्षण किया गया जिसमें सर्व प्रथम मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा जिले के ग्राम पाराडोल विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में हितग्राही श्रीमती रामबाई पति श्री रामरतन के खेत में 03 एच.पी. के सोलर पंप का निरीक्षण किया गया, किसान द्वारा खेत में सोलर पंप के पानी से उगाये गए विभिन्न प्रकार के सब्जियां का उत्पादन करने का जानकारी दी गई, तत्पश्चात् ग्राम में ही जल जीवन मिशन फेस-2 अंतर्गत स्थापित सोलर ड्यूल पंप का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला प्रभारियों को स्थल पर ही आवश्यक त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये।
उक्त निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश सिंह राणा, के साथ क्रेडा जोनल कार्यालय, बिलासपुर/सरगुजा के अधीक्षण अभियंता श्री सी.एस. गोस्वामी, प्रधान कार्यालय रायपुर के कार्यपालन अभियंता
श्री जे.एन. बैगा एवं क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता श्री संतोष कुमार ध्रुव तथा संबंधित जिले के जिला प्रभारी उपस्थित रहे।