Home » BIG BREAKING पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट… हादसे में 9 लोगों की मौत… कई अन्य घायल…
Breaking देश राज्यों से

BIG BREAKING पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट… हादसे में 9 लोगों की मौत… कई अन्य घायल…

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के वेम्बाकोट्टई में एक पटाखा फैक्ट्री में शनिवार को विस्फोट हो गया. इस हादसे में यहां काम करने वाले 9 श्रमिकों की मौत हो गई, जब 6 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. यह पटाखा फैक्ट्री मुथुसामीपुरम में स्थित थी, जिसके मालिक का नाम विजय बताया जा रहा है. विस्फोट के बाद सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया.
हादसे की प्रारंभिक जांच में पता चला कि विस्फोट फैक्ट्री के केमिकल मिक्सिंग रूम में हुआ. इस विस्फोट में फैक्ट्री के पास स्थित चार इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है. विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि जिस मकान में पटाखा फैक्ट्री चल रहा था, वह जमींदोज हो गया. पुलिस ने कहा कि मलबे कुछ और लोगों के दबकर मरने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. जानकारी के मुताबिक हादसे में मारे गए 9 लोगों में 5 महिलाएं थीं. गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तमिलनाडु में पटाखे का बड़ा उद्योग है. इसमें कई अवैध फैक्ट्रियां भी संचालित होती हैं, जिनके पास सरकारी लाइसेंस नहीं होता. ऐसी फैक्ट्रियों में सुरक्षा के काई इंतजाम नहीं होते और श्रमिक हर पल अपनी जान जोखिम में डालकर काम करते हैं. पिछले साल अक्टूबर महीने में भी विरुधुनगर जिले की दो पटाखा फैक्ट्रियों में विस्फोट की घटना हुई थी. रंगापलयम और किचन्याकानपट्टी में दो अलग-अलग पटाखा फैक्ट्रियों में हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
पिछले साल जुलाई महीने में तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के पझायापेट्टई में एक पटाखा फैक्ट्री में धमाका हो गया था. कृष्णागिरी के एसपी ने इस विस्फोट में आठ लोगों की मौत की पुष्टि की थी. कई लोग घायल भी हुए थे. विस्फोट के प्रभाव के कारण फैक्ट्री के पास के स्थित घर और कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई थीं. राज्य के शिवकाशी में मई 2023 में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके में दो लोगों की मौत हो गई थी. तमिलनाडु का विरुधुनगर जिला पटाखा बनाने के हब के रूप में जाना जाता है.

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 26 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!