Home » ‘शादी नहीं होने दूंगी…’, मैरिज हाउस में लड़की का हंगामा, फिर दुल्हन ने लिया ये फैसला
Breaking क्रांइम देश राज्यों से

‘शादी नहीं होने दूंगी…’, मैरिज हाउस में लड़की का हंगामा, फिर दुल्हन ने लिया ये फैसला

demo pic

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक शादी समारोह में उस वक्त हंगामा मच गया, जब बारात पहुंचने के कुछ देर बाद एक युवती की वहां एंट्री हुई. उसने कहा कि जिस लड़के की शादी होने जा रही है, वो उसका प्रेमी है. इतना ही नहीं दो साल पहले दोनों ने शादी कर चुके हैं. दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे. ये सब बातें सुनकर लोगों के होश उड़ गए. मामला जनपद झांसी के एरच कस्बे का है. एक मैरिज हाउस में शनिवार को शादी समारोह चल रहा था. गीत-संगीत के बीच लोग बारात आने का इंतजार कर रहे थे. धीरे-धीरे वो समय आया और मध्य प्रदेश के दतिया से चलकर दूल्हा चंद्रभान बारात लेकर पहुंचा. दूल्हे और बारात का जोरदार स्वागत हुआ. अभी रस्में शुरू ही हुई थीं कि एक महिला की एंट्री हुई. उसने खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया. चीखते-चिल्लाते हुए उसने आरोप लगाया कि दूल्हे से उसका अफेयर है. दो साल पहले दोनों शादी कर चुके हैं और पति-पत्नी की तरह रहते थे. ये सुनकर लोग हैरान रह गए. दूल्हा युवती के आरोपों पर चुप्पी साधे खड़ा रहा लेकिन वर और वधू दोनों पक्षों में खलबची मची रही. काफी देर तक हंगामा होने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची ने मामले की जानकारी ली. हंगामा करने वाली युवती ने पुलिस को बताया, युवक ने मेरी पहले ही शादी हो चुकी है. अब यहां ये चोरी-छिपे शादी करने आया है. मैं ये शादी नहीं होने दूंगी. इस दौरान हंगामा देख कुछ लोग मैरेज हाउस से भाग निकले. युवती के आरोपों को सुनने के बाद पुलिस ने दुल्हन पक्ष से जानकारी. इसमें दूल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया. साथ ही दुल्हन पक्ष ने कहा कि इस शादी में उनके लाखों रुपये खर्च हो गए हैं. कई घंटे चली बातचीत के बाद दोनों के बीच समझौता हुआ और दूल्हा बारात लेकर लौट गया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पक्षों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं मिली है. अगर, तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 17 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!