Home » जय हरीतिमा महिला समिति द्वारा महिला दिवस का आयोजन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

जय हरीतिमा महिला समिति द्वारा महिला दिवस का आयोजन

जय हरीतिमा महिला समिति द्वारा 9 मार्च शनिवार को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डॉक्टर सोनिया परियल मनोचिकित्सक के द्वारा समिति के सदस्यों एवं अन्य महिलाओं को आज के आधुनिक एवं व्यस्त जीवन में आ रही मानसिक तनाव एवं परेशानियां के कारण एवं निदान के उपायों पर विस्तृत विचार विमर्श किया. डॉक्टर सोनिया ने बताया कि सामान्य तौर पर महिलाओं के दैनिक कार्यों में अनियमितता ही मानसिक तनाव का कारण बनती है. इसी प्रकार उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर मनोरंजन के उद्देश्य से स्क्रीन टाइम बढ़ रहा है जो कि प्रतिदिन के कार्यों में बाधा उत्पन्न करता है. महिला दिवस के अवसर पर आपने बताया कि आज के आधुनिक दौर में बच्चों में भी तरह-तरह के बदलाव आ रहे हैं जिसके लिए आज की महिलाओं को सजक एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है. संयुक्त परिवार में महिलाओं की जवाबदारी और भी अहम हो जाती है उनके स्वस्थ मानसिकता एवं जिम्मेदार रवैया से बच्चों का सर्वांगीण विकास एवं पारस्परिक पारिवारिक रिश्तों में मधुरता बनी रहती है.

कार्यक्रम में उपस्थित जय हरितीमा महिला समिति की अध्यक्ष महोदया श्रीमती ममता चंदेल ने बच्चों एवं परिवार के साथ दोस्ताना रवैया रखने पर जोर दिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अध्यक्ष महोदया ने नारी शक्ति पर अपने विचारों को कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम की रूपरेखा एवं आयोजन में श्रीमती तृप्ति शर्मा, श्रीमती डॉक्टर ज्योति भट्ट, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती कनक खोखर एवं श्रीमती प्रकृति श्रीवास्तव का सहयोग रहा कार्यक्रम के दौरान समिति के 30 सदस्यों ने भाग लिया अंत में समिति द्वारा क्विज एवं खेलों का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया क्विज एवं खेलों में प्रथम व द्वितीय इनाम बांटे गए.

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 17 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!