Home » आदमखोर पति-पत्नी की खौफनाक दास्तान : 31 लोगों को मार कर मांस से बनाया अचार-पकौड़े…
Breaking क्रांइम देश

आदमखोर पति-पत्नी की खौफनाक दास्तान : 31 लोगों को मार कर मांस से बनाया अचार-पकौड़े…

मनमोहक मुस्कान, खूबसूरत चेहरा, अदाएं भी ऐसी की किसी को भी दीवाना बना दे. इन मोहतरमा का नाम है नतालिया और ये रहने वाली हैं रूस की. इन्हें इंसानी मांस, इससे बने अचार, पकौड़े खाने का शौक है. इन पर एक दो नहीं बल्कि 30 इंसानों को मौत के घाट उतारने के आरोप लगे हैं वो भी सिर्फ अपना खाने का शौक पूरा करने के लिए. इनके शौक को पूरा करने में इनके पति ने भी इसका बढ़-चढ़ कर साथ दिया. कहानी साल 2017 के सितंबर महीने में शुरू होती है. रूस के Krasnodar शहर की रोड पर पुलिस को एक लावारिस फोन मिलता है. जब पुलिस इस फोन को टटोलती है तो उसमें कटे हुए इंसानी हाथ के साथ 2 लोगों की तस्वीरें मिलती हैं. इन तस्वीरों को देख पुलिस के होश फाख्ता हो गए. इसके बाद रुसी पुलिस इस फोन को ट्रेस करते-करते नतालिया के घर पहुंच गई. पुलिस जब नतालिया के घर के बाहर पहुंची तो सब कुछ सामान्य लग रहा था लेकिन जब पुलिस घर के अंदर दाखिल होती है तो नतालिया अपने पति दिमित्री के साथ पकौड़े खाते हुए मिली. पुलिस को देख दोनों बेहद डर गए पर पुलिस के सामने उन्होंने अपना डर जाहिर नहीं किया. पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो फ्रिज में उसे कई मांस के टुकड़े मिले, जिसे देख पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि ये इंसानी शरीर के कटे हुए अंग हैं. कहीं हाथ पड़े थे तो कहीं सिर रखा हुआ था. इसके साथ ही इंसानी मांस से बने हुए कई तरह के व्यंजन और उन्हें पकाने की रेसिपी वाली किताब भी मिली. इसी के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस की जांच में क्या खुलासा हुआ – पुलिस की जांच में ये बात सामने आई की इंसानी मांस खाने का ये सिलसिला 18 साल पुराना है. कई साल से ये पति-पत्नी लोगों को मार कर उनका मांस खाते आ रहे हैं. ये सिलसिला साल 1999 में शुरू हुआ और साल 2017 में तब खत्म हुआ जब पुलिस को सड़क किनारे वो लावारिस फोन मिला. इस रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई पुलिस को आरोपियों के फ्लैट में उनकी तस्वीरें भी मिलीं. इनमें से एक 28 दिसंबर 1999 को क्लिक की गई थी. इसमें कीनू से भरी थाली के बीच नाक के रूप में नींबू और आंखों के रूप में जैतून रखा था. इन्हीं में से एक तस्वीर थी ऐलेना की जिसकी खोज में पुलिस अरसे से लगी हुई थी.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 24 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!