Home » आस्था के प्रतीक ऐतिहासिक 13 दिवसीय फागुन मेला का कलश स्थापना के साथ प्रारंभ
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश

आस्था के प्रतीक ऐतिहासिक 13 दिवसीय फागुन मेला का कलश स्थापना के साथ प्रारंभ

दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में 13 दिनों तक चलने वाली दंतेश्वरी माई जी की प्रसिद्ध फागुन मंडई (मेला) का शुभारंभ आज 16 मार्च को कलश स्थापना के साथ हो गया है। मंदिर के प्रधान पुजारी हरेन्द्रनाथ जिया ने ठीक प्रातः 11 बजे परम्परानुसार नगर के मेंडका डोबरा मैदान में स्थित गुड़ी में माई जी की छत्र की प्राण प्रतिष्ठा कर कलश की स्थापना की। 

हरेन्द्रनाथ जिया ने बताया कि शाम 4 बजे नारायण मंदिर के लिए माई जी की प्रथम पालकी मंदिर से निकलेगी साथ ही अन्य रस्में भी विधि विधान से सम्पन्न की जाएगी। 16 मार्च प्रथम दिवस कलश स्थापना के साथ ही इस तेरह दिवसीय फागुन मेला का औपचारिक शुभारंभ हो गया है। वहीं विभिन्न ग्रामों से आने वाले देवी देवताओं को भी ससम्मान आसन ग्रहण कराया जायेगा। इस वर्ष फागुन मेला 16 मार्च से 28 मार्च तक चलेगा जिसमें परम्परानुसार विभिन्न कार्यकम पूजा-पाठ के साथ सम्पन्न होंगे। कलश स्थापना के समय मेंडका डोबरा मैदान में परम्परागत वाद्य यंत्रों की गूंज मंत्रोपचार के साथ ही सेवक, पुजारी, मांझी चालकी तथा टैम्पल कमेटी के अध्यक्ष तथा सदस्यगण उपस्थित थे।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 45 seconds ago

Advertisement

error: Content is protected !!