Home » लोकसभा चुनाव : ‘लड़कियों को हर महीने 10 हजार… 75 रुपए लीटर पेट्रोल… डीजल 65…जानिए किस पार्टी ने किया ये ऐलान…
देश राज्यों से

लोकसभा चुनाव : ‘लड़कियों को हर महीने 10 हजार… 75 रुपए लीटर पेट्रोल… डीजल 65…जानिए किस पार्टी ने किया ये ऐलान…

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम ने घोषणापत्र जारी कर दिया है. लोकसभा चुनावों के घोषणापत्र के साथ तमिलनाडु की 21 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. डीएमके के घोषणापत्र में कई हैरान करने वाले वादे हैं.
64 पन्ने के घोषणापत्र में तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और यूनिफॉर्म सिविल कोड नहीं लागू होने देने का वादा किया है. इसके अलावा श्रीलंकाई तमिलों को भारतीय नगारिकता देने, हर लड़की को मसिक 10 हजार रुपये देने और पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की कीमतें कम करने की बात कही गई है. डीएमके ने भले ही लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया है, लेकिन अधिकतर मुद्दे तमिलनाडु से जुड़े ही हैं. इसके अलावा उन विषयों पर बात की गई है, जो पूरे देश में आम जनता से जुड़े हैं.
डीएमके के घोषणापत्र की अहम बातें
तमिलनाडु में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) नहीं लागू होने देने का वादा.
एक देश एक चुनाव की पहल का बहिष्कार.
राज्य सरकार की स्वतंत्रता बढ़ाने के लिए भारतीय संविधान में बदलाव.
मुख्यमंत्री की सलाह के बाद गवर्नर की नियुक्ति.
गवर्नर को अधिकार देने वाले आर्टिकल 361 को खत्म करने की बात.
चेन्नई में सुप्रीम कोर्ट की पीठ स्थापित करने की बात.
केंद्र सरकार में होने वाली भर्तियों की परीक्षा तमिल में कराने का वादा.
तिरुक्कुरल को राष्ट्रीय किताब बनाने की बात.
श्रीलंकाई तमिलों को भारतीय नगारिकता देने का वादा.
नई शिक्षा नीति को रद्द करने की बात.
संसद में महिला आरक्षण को तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात.
देश के हर सरकारी स्कूल में ब्रेकफास्ट देने का वादा.
हर लड़की को मसिक 10 हजार रुपये देने का वादा.
तमिलनाडु में नीट परीक्षा में छूट.
रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 करने का वादा
75 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल
65 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल
विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है डीएमके
तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. यहां डीएमके विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है और कई दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, डीएमके के साथ कांग्रेस सहित अन्य क्षेत्रीय दल भी हैं. तमिलनाडु में डीएमके 21 और कांग्रेस 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आईयूएमएल, एमडीएमके और केएमडीके के खाते में एक-एक सीट गई है. सीपीएम, वीसीके, सीपीआई को दो-दो सीटें मिली हैं. (abplive.com)

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 20 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!