Home » पिकअप पलटने से 25 घायल, सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

पिकअप पलटने से 25 घायल, सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे

रायगढ़ । जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया। पिकअप में सवार होकर करीब 40 ग्रामीण सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी ग्राम बनहर के पास पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में वाहन में सवार करीब 25 लोग घायल हो गए, सभी घायलों को छाल अस्पताल ले जाया गया, जहां 9 लोगों की हालत गंभीर होने पर रायगढ़ रेफर किया गया है, जहां उपचार जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, छाल थाना क्षेत्र के ग्राम चीतापाली से करीब 40 लोग एक पिकअप में सवार होकर बुधवार दोपहर में जामपाली सगाई कार्यक्रम में जा रहे थे। इस दौरान पिकअप चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जा रहा था। ऐसे में बनहर गांव के पास मोड़ में पहुंचा तो पिकअप की गति तेज होने के कारण वह मोड़ नहीं पाया, जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क से से नीचे उतरी और पलट गई। इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए घायलों को पिकअप से बाहर निकालते हुए 25 लोगों को छाल स्वास्थ्य केंद्र भेजा। जहां डाक्टरों की टीम ने उपचार शुरू किया तो उसमें से 9 लोगों को गंभीर चोट आई थी, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ रेफर किया गया, बाकी 16 लेागों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। गंभीर रूप से घायल हुए ग्रामीणों में विजय राठिया, लोकेन राठिया, तामेश्वर राठिया, हरभजन राठिया, संजय राठिया, संतोष राठिया सहित अन्य को मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इसमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 19 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!