Home » ‘पहले मसाज फिर सेक्स’..! स्पा सेंटर में पुलिसकर्मी मिटाना चाहते थे हवस, नहीं बनी बात तो जबरदस्ती लड़कियों के साथ कर दी ऐसी गंदी हरकत
Breaking क्रांइम देश राज्यों से

‘पहले मसाज फिर सेक्स’..! स्पा सेंटर में पुलिसकर्मी मिटाना चाहते थे हवस, नहीं बनी बात तो जबरदस्ती लड़कियों के साथ कर दी ऐसी गंदी हरकत

मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां कुछ पुलिसकर्मियों ने एक स्पा सेंटर में जाकर गंदी डिमांड कर दी। जिसके बाद स्पा सेंटर की मानकिन ने उनकी बात मानने से मना किया तो पुलिसकर्मियों ने गाली गालौज कर मारपीट की और साथ ही जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिसकर्मियों की इस हरकत के बाद स्पा सेंटर की मालकिन ने यूनिवर्सिटी थाने में जाकर पूरी आपबीती सुनाई और मामला दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए पदस्थ तीनों आरक्षकों को गिरफ्तार कर लिया।बता दें कि विश्वविद्यालय थाने में तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ स्पा सेंटर में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने और सेक्स की डिमांड करने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई। जब इसकी पड़ताल हुई तो पता चला कि तीनों ही आरोपी मुरैना यातायात विभाग में सिपाही के पद पर तैनात हैं। फिलहाल ग्वालियर पुलिस ने अपनी जांच पूरी करके रिपोर्ट मुरैना पुलिस को भेज दी है। जांच करते हुए यूनिवर्सिटी थाना पुलिस को मालूम हुआ कि जिन तीन युवकों ने स्पा सेंटर में पहुंचकर यह बवाल किया, वे तीनों तो मुरैना जिले के पुलिसकर्मी हैं और यह पुलिसकर्मी मुरैना के ट्रैफिक थाने में तैनात हैं। केस की जांच के दौरान पता चला के तीनों आरोपी एक कार से आए थे। जब उस कार की डिटेल निकलवाई गई तो इस बात का ख़ुलासा हुआ कि तीनों मुरैना से जुड़े हुए हैं और यातायात विभाग के आरक्षक हैं। इस मामले में एडिशनल एसपी शियाज केएम का कहना है कि स्पा सेंटर की मालकिन ने शिकायत के अनुसार उसके स्पा सेंटर पर तीन लोग आए थे और उन्होंने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की और सेक्सुअल डिमांड भी की। जिसके आधार पर हमने एफआईआर की और जांच के बाद तीनों व्यक्तियों को आईडेंटिफाई किया तो वह तीनों व्यक्ति मुरैना के पुलिसकर्मी थे। तीनों आरक्षकों की पहचान कर ली गई है और अब इस पूरे मामले की जांच भी की जा रही है।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 8 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!