Home » अधीक्षण अभियंता इंजी. मनोज वर्मा ने ली बैठक, कहा-असामान्य रूप से बिजली बाधित रहने पर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध की जायेगी कार्यवाही
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

अधीक्षण अभियंता इंजी. मनोज वर्मा ने ली बैठक, कहा-असामान्य रूप से बिजली बाधित रहने पर संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के विरुद्ध की जायेगी कार्यवाही

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनियों के अन्तर्गत नगर वृत्त 1 के अधीक्षण अभियंता मनोज वर्मा द्वारा 12 अप्रैल को दोपहर तीन से पांच बजे तक एसई सीसीआई रायपुर ऑफिस में बैठक लेकर अपने वृत्त अंतर्गत समस्त कार्यपालन यंत्री सहायक यंत्री एवं कनिष्ठ अभियंताओं को बिजली आपूर्ति संबंधित को कड़े निर्देश दिये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि असावधानी के कारण बिजली आपूर्ति असामान्य रूप से बाधित रहने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। श्री वर्मा ने मैदानी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे अपने फील्ड में लगातार दौरा करें, उपभोक्ता, जन प्रतिनिधियों, उपभोक्ताओं और फील्ड स्टाफ के नियमित संपर्क में रहें। नियमित रखरखाव की निगरानी करते रहें और ब्रेक डाउन की स्थिति में फौरन सुधार सुनिश्चित करें। मरम्मत के लिए बिजली आपूर्ति बंद करने की सूचना उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से अनिवार्य रूप से दी जाए। उपभोक्ताओं को सर्वोपरि मानते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।

इसके अलावा 12 अप्रैल को ही 9 30 बजे नगर वृत 1 रायपुर अन्तर्गत 33/11 कपड़ा मार्केट उपकेन्द्र मैं 5 रूङ्क्र पॉवर ट्रांसफार्मर को क्षमता वृद्धि कर मनोज वर्मा अधीक्षण अभियंता ने 8 MVA power xmer चार्ज किया। चार्जिंग के समय अधीक्षण अभियंता के साथ कार्यपालन यंत्री वी.के. तिवारी, आशीष अग्निहोत्री, विनय चंद्राकर, एके न्यूडिंग, पी.के. सिंग, अरुण वर्मा, एवं सहायक यंत्री धनंजय वर्मा, पूर्णेन्द्र साहू, मुकेश त्रिपाठी, आर.एस. वर्मा एवं अन्य तकनीकी कर्मचारी उपस्थित रहे।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 26 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!