Home » गर्मी के चलते जंगल में लग रही आग, वन विभाग कर रहा कार्रवाई
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

गर्मी के चलते जंगल में लग रही आग, वन विभाग कर रहा कार्रवाई

वर्तमान में कबीरधाम जिले में तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है। इस तपती भीषण गर्मी में कवर्धा वनमंडल अंतर्गत क्षेत्रों में क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा निरंतर अग्नि प्रकरणों पर कार्यवाही की जा रही है तथा समय पर आग पर नियंत्रण किया जा रहा है। वनमंडलाधिकारी शशि कुमार ने बताया कि विगत 1 मई से लगातार कवर्धा वनमंडल के वन परिक्षेत्र कवर्धा, स.लोहारा, खारा, पंडरिया पूर्व, पंडरिया पश्चिम, भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा एवं चिल्फी में लगभग 20 अग्नि प्रकरण प्रकाश मेें आये है जिस पर क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा तत्परतापूर्वक नियंत्रण किया गया एवं पूर्णतः आग बुझाने की कार्यवाही की गयी है। भारतीय वन सर्वेक्षण के माध्यम से प्राप्त अग्नि दुर्घटनाओं का त्वरित निराकरण कर ऑनलाईन रिपोर्ट प्रेेषित करने के साथ फीड बैक दिया जा रहा है। अवगत हो कि पूर्व में 1 से 8 मई तक विशेष अग्नि सुरक्षा अभियान के तहत् क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को आग पर नियंत्रण करने के निर्देश दिये गये तथा वनमंडलाधिकारी के द्वारा आमजन से अग्नि सुरक्षा को लेकर अपील भी किया गया है।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 24 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!