Home » नगमा ने एनसीबी की जांच पर उठाये सवाल, कही यें बातें…
Breaking क्रांइम देश मनोरंजन महाराष्ट्र राज्यों से

नगमा ने एनसीबी की जांच पर उठाये सवाल, कही यें बातें…

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को समन जारी कर दिया। जिसे लेकर पूर्व एक्ट्रेस और कांग्रेस नेता नगमा ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि एनसीबी ने अब तक कंगना रनोत को समन जारी क्यों नहीं किया है, जबकि वे ड्रग्स लेने की बात भी स्वीकार कर चुकी हैं। कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए नगमा ने अपने ट्वीट में लिखा, ड्रग्स लेने की बात स्वीकार करने के बाद भी एनसीबी ने अब तक कंगना रनोत को समन क्यों नहीं भेजा है? जबकि सिर्फ वॉट्सएप चैट के आधार पर उन्होंने अन्य एक्ट्रेसेस को समन भेज दिया? पाखंडी कहीं के और क्या एनसीबी का यही कर्तव्य है कि वे सिर्फ टॉप महिला एक्ट्रेसेस से जुड़ी जानकारी को प्रेस में लीक करें और उनकी छवि को खराब करें 56 इंच। अपने ट्वीट के साथ नगमा ने एक वायरल फोटो पोस्ट भी शेयर की। जिसके मुताबिक सरकार के खिलाफ बोलने वाले हर बॉलीवुड सेलिब्रिटी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में इस कड़ी में अगला नाम स्वरा भास्कर, अनुभव सिन्हा और ऋचा चड्ढा का होगा। अपने ट्वीट में नगमा ने 56 इंच लिखकर प्रधानमंत्री मोदी पर भी परोक्ष रूप से हमला बोला। इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने एक खबर की लिंक को शेयर करते हुए लिखा, एनसीबी सिलेक्टिवली काम कर रही है और एक ऐसी एक्ट्रेस जो लगातार अन्य एक्ट्रेसेस के खिलाफ ट्वीट करते हुए उन पर ड्रग्स लेने के आरोप लगा रही है, वो खुद ड्रग्स सेवन करने की बात स्वीकार कर चुकी है, उससे अबतक सवाल नहीं किए गए हैं। ये चुनिंदा कार्रवाई क्यों और जो चीज एक के लिए गैरकानूनी है, वो सबके लिए गैरकानूनी है, वे सिर्फ बेटियों की तरफ उंगलियां क्यों उठा रहे हैं। नगमा ने दो सोशल मीडिया मैसेज फॉरवर्ड भी शेयर किए हैं जिनमें बताया गया है कि कंगना पहले तो सुशांत के लिए लड़ाई लड़ रही थीं, लेकिन अब वह अपना ही पॉलिटिकल एजेंडा चला रही हैं। वहीं आईपीएस गुप्तेश्वर पांडे जो पहले सुशांत के लिए न्याय मांग रहे थे वो भी रिटायरमेंट के बाद चुनाव लडऩे की तैयारी में हैं।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 22 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!