Home » एसपी बालासुब्रमण्यम के वो गाने, जिसने सलमान खान का करियर बना दिया
मनोरंजन

एसपी बालासुब्रमण्यम के वो गाने, जिसने सलमान खान का करियर बना दिया

आजादी से भी एक साल पहले यानी 4 जून 1946 को जन्मे एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना वायरस से अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे थे. बालासुब्रह्मण्यम वही सिंगर हैं जिन्होंने सलमान खान को अपनी आवाज देकर सुपरस्टार बनाया. फिल्म मैंने प्यार किया (1989) में ही सलमान खान के लिए बहुत ज्यादा मैच्योर आवाज में गाकर वे अमर हो गए थे. एसपी बालासुब्रमण्यम 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें चेन्नई के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 13 सितंबर को उनकी रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई थी. आइए इस महान सिंगर की याद में आपको उस दौर में लेकर चलते हैं जब सुपरस्टार सलमान खान संग इनकी जोड़ी सुपहिट हुआ करती थी. हिंदी फिल्मों के लिए उन्होंने सबसे पहला गाना एक दूजे के लिए (1981) के लिए गाया. ये मैंने प्यार किया यानी सलमान के लिए गाना गाने से आठ साल पहले की बात है. एसपी बालासुब्रमण्यम म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं. 60 के दशक में बतौर सिंगर करने वाले एसपी बालासुब्रमण्यम ने सलमान खान के लिए कई बेहतरीन गानों को गाया है. इन गानों का असर जनता पर ऐसा हुआ था कि उनके लिए एसपी बालासुब्रमण्यम की आवाज ही सलमान खान की आवाज बन गई थी. कुछ लोग आज भी इस बात में विश्वास रखते हैं कि बाला और सलमान की आवाज एक ही है.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 5 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!