Home » ड्रग्स केस में धर्मा प्रोडक्शन का नाम आया सामने तो करण जौहर ने कही यें बातें…
क्रांइम देश मनोरंजन महाराष्ट्र राज्यों से

ड्रग्स केस में धर्मा प्रोडक्शन का नाम आया सामने तो करण जौहर ने कही यें बातें…

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग एंगल से हो रही जांच में बॉलीवुड से रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। वहीं इसके पहले एनसीबी ने शुक्रवार को धर्मा प्रोडक्शंस के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर क्षितिज प्रसाद को हिरासत में लिया है। एनसीबी के सूत्रों ने कहा कि उन्हें ड्रग केस में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इसके बाद से इस मामले में धर्मा प्रोडक्शन का नाम भी चर्चा में शामिल हो गया है। ऐेसे में फिल्म निर्माता और धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर ने शुक्रवार देर रात को कहा कि कई मीडिया और समाचार चैनल समाचार रिपोर्टों को प्रसारित कर रहे हैं कि क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा मेरे सहयोगी करीबी सहयोगी हैं। इसलिए मैं बताना चाहता हूं कि मैं इन दोनों लोगों को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता हूं और इन दोनों में से कोई कोई भी मेरा सहायक या करीबी सहयोगी नहीं है। न ही मैं और न ही धर्मा प्रोडक्शंस को इस बात के लिए जिम्मेदार बनाया जा सकता है कि लोग अपने निजी जीवन में क्या करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ये आरोप धर्म प्रोडक्शंस से संबंधित नहीं हैं। करण जौहर ने कहा कि अनुभव चोपड़ा उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस में कर्मचारी नहीं थे उन्होंने 2011 और 2013 के बीच इंडिपेंडेंटली हमारी कंपनी के साथ दो प्रोजेक्ट्स पर काम किया था। वहीं क्षितिज प्रसाद नवंबर 2019 में धर्मा प्रोडक्शंस से जुड़ी कंपनी धर्ममेटिक एंटरटेनमेंट से जुड़े थे और एक प्रोजेक्ट के लिए कांट्रैक्ट बेसिस पर एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स में से एक थे। करन ने कहा उन्होंने कभी भी नशीले पदार्थों का सेवन नहीं किया है और न उन्हें बढ़ावा देते हैं। साथ ही कहा पिछले कुछ दिनों में, मीडिया में मेरे और मेरे परिवार के बारे में, साथियों और धर्मा प्रोडक्शन को लेकर बेसलेस बातें हो रही हैं। अगर संयम नही बरता जाएगा तो फिर मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचेगा। मुझे कानूनी अधिकारों का प्रयोग करना होगा।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 2 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!