Home » रसोड़े में कौन था ? के बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आरोग्य सेतु…
Breaking देश

रसोड़े में कौन था ? के बाद अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ आरोग्य सेतु…

सोशल मीडिया पर हैशटैग आरोग्य सेतु ऐप वायरल हो रहा है, ट्विटर यूजर्स ऐप से जुड़े एक से एक फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही में एक आरटीआई के जवाब में नेशनल इनफार्मेशन सेंटर ने कहा था कि उसे नहीं पता कि आरोग्य सेतु ऐप किसने बनाया था. नेशनल इनफार्मेशन सेंटर सरकारी वेबसाइट्स डिजाइन करने का काम करता है और एक आरटीआई के जवाब में उसका यह कहना, कहीं ना कहीं सरकार को ही कटघरे में खड़ा कर गया. हालांकि आरोग्य सेतु ऐप पर हुए विवाद के बाद सरकार का स्पष्टीकरण सामने आया. सरकार ने बताया कि राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (एनआईसी) ने उद्योग और शैक्षणिक क्षेत्र के वॉलनटिअर्स के सहयोग से आरोग्य सेतु ऐप तैयार किया गया है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी से लडऩे के लिए केंद्र सरकार ने सभी के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य कर रखा है. इधर आरटीआई में मिले जवाब के बाद आरोग्य सेतु ऐप से जुड़ी खबर पर लोग चुटकी लेने से पीछे नहीं हटे और सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे डाले.इन मीम्स में भी रसोड़े में कौन था, छाया रहा और लोगों ने पूछा-आरोग्य सेतु किसने बनाया? मैं थी? तुम थी? कौन था?

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 22 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!