Home » त्योहारी सीजन में कोरोना पर नो ब्रेक, 7802 नए केस
Breaking दिल्ली देश राज्यों से हेल्थ

त्योहारी सीजन में कोरोना पर नो ब्रेक, 7802 नए केस

नई दिल्ली। देशभर में आज दिवाली मनाई जा रही है. देशभर के बाजारों में भीड़ पहले के जैसी ही देखने को मिल रही है. दिल्ली में भी कुछ ऐसा ही हाल है. बाजार भरे हैं, लेकिन इन सबके बीच कोरोना वायरस इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि वो लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 7802 नए मामले सामने आए हैं जबकि 91 मरीजों ने दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,74,830 तक पहुंच चुकी है. जबकि दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 44329 पहुंच चुकी है. दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से 91 मरीजों की मौत हो चुकी है. इन नए आंकड़ों के साथ दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 7423 हो चुकी है. अच्छी बात ये रही कि 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित कुल 6498 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में अब तक 4,23,078 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल, बीते 24 घंटे में कुल 56,553 कोरोना टेस्ट किए गए. इनमें 19,910 आरटी-पीसीर और 36,643 एंटीजन टेस्ट शामिल है. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 13.8 फीसदी है जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 89.1 फीसदी है. एक्टिव मरीजों की दर 9.33 फीसदी है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.56 फीसदी है. बहरहाल, दिल्ली में केजरीवाल सरकार कोरोना संक्रमण को काबू करने के प्रयास तो कर रही है, लेकिन वो नाकाफी साबित हो रहे हैं.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 14 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!