Home » प्रतिदिन अब लगभग 2 हजार नमूनों की कोरोना जांच
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से हेल्थ

प्रतिदिन अब लगभग 2 हजार नमूनों की कोरोना जांच

बलौदाबाजार। जिले में अब प्रतिदिन 1913 कोरोना टेस्ट किये जाएंगे। त्योहारों के कारण बढ़े प्रदूषण और ठण्ड की दस्तक के कारण कोरोना संक्रमण के बढऩे की संभावना को देखते हुए ज्यादा संख्या में टेस्ट किये जाने का निर्णय लिया गया है। मुख्य सचिव से मिले निर्देशों के बाद कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने आज बैठक लेकर एसडीएम एवं बीएमओ को बढ़े हुये लक्ष्य के अनुरूप जांच व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। अब तक जिले में लगभग 700 टेस्ट प्रतिदिन संपादित किये जाते थे। कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि जिले में प्रतिदिन अब कम से कम 1913 कोरोना टेस्ट किये जाएंगे। इनमें 1543 एन्टीजन टेस्ट, 120 ट्रू नाट और 250 आरटीपीसीआर के नमूने शामिल हैं। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 190 नमूनों का परीक्षण किया जायेगा। इसके अलावा विकासखण्ड वार मिले लक्ष्यों के अनुसार बलौदाबाजार में 225, पलारी में 289, कसडोल में 307, बिलाईगढ़ 318, भाटापारा 290 और सिमगा में 294 टेस्ट प्रतिदिन किये जाएंगे। कलेक्टर ने जिले के सभी एसडीएम, सिविल सर्जन और विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारियों को पूरा करने को कहा है। अन्यथा जिम्मेदारी निर्धारित कर आवश्यक कार्रवाई का प्रस्ताव राज्य शासन को भेजा जायेगा। लक्ष्य की पूर्ति के लिए विकासखण्ड के प्रमुख गांवों में कोरोना जांच शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में सरपंच,सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी एवं कोटवार तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिनों का सहयोग लिया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतिदिन विकासखण्ड वार जांच की प्रगति से कलेक्टर को अवगत कराएंगे।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 6 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!