Home » मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले 24 घंटों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
देश

मानसून ने पकड़ी रफ्तार, अगले 24 घंटों में इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

नई दिल्ली. गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत की खबर है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पश्चिमी मानसून (Monsoon) के और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां बेहतर बनतीं जा रहीं हैं. विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे में बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र बनने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने के कारण आगामी 24 घंटों में देश के कई राज्यों में जोरदार बारिश हो सकती है. पूर्वी हवाओं के कारण 12 जून और 13 जून को दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है.

पश्चिमी यूपी में अभी मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर बना रहेगा. पिछले 48 घंटे से उमस ज्यादा होने के कारण गर्मी का अहसास बढ़ रहा था, लेकिन प्री मानसून के कारण यूपी के कई इलाकों में अगले 24 घंटों में रूक-रूककर बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि उसम बढ़ने के कारण लो प्रेशर डेवलप होने के बाद अचानक से तेज बारिश हो सकती है. ये बारिश न सिर्फ लोगों को गर्मी से राहत दिलाएगी बल्कि फसलों के लिए भी काफी फायदेमंद रहेगी.

9 से 11 जून तक ओडिशा में बरसेंगे बादल
भारतीय मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 9 से 11 जून तक ओडिशा, उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा 10 और 11 जून को विदर्भ, गंगीय पश्चिम बंगाल और गुजरात बारिश हो सकती है.

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 18 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!