Home » मिठाई से कोरोना ठीक करने हलवाई का दावा, कहा-मुंह बंद करके 13 बार खाया जाए तो मिल सकती है राहत…पढिय़ें यह दिलचस्प खबर…
Breaking दिल्ली देश राज्यों से

मिठाई से कोरोना ठीक करने हलवाई का दावा, कहा-मुंह बंद करके 13 बार खाया जाए तो मिल सकती है राहत…पढिय़ें यह दिलचस्प खबर…

नई दिल्ली। एक हलवाई का कोरोना ठीक करने वाली मिठाई का दावा करना इतना भारी पड़ गया कि अब उसकी दूकान का लाइसेंस ही रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये हलवाई दावा कर रहा था कि उसकी मिठाई खाने से कोरोना ठीक हो सकता है। ये मामला तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के चिन्नियामपलायम इलाके का है जहां एक हलवाई दुकानदार ने दावा किया था कि उसने जो मैसूरपाक मिठाई बनाई है उसको खाने से कोरोना संक्रमण ठीक हो सकता है। लेकिन इस दावे के बाद ही फूड सेफ्टी ऐंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस हलवाई श्रीराम पर सेक्शन 53 के तहत भ्रामक विज्ञापन करने और अफवाह फैलाने के जुर्म में केस दर्ज किया है। इतना ही नहीं अब इस दुकानदार के खिलाफ जांच बिठाई गई है। वहीं दुकान का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जब्त की गई मिठाई की कीमत 1 लाख रूपये है और ये करीब 120 किलो मैसूरपाक मिठाई है। जांच अधिकारियों का मानना है कि इस मिठाई को अब लैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। दरअसल, हलवाई श्रीराम ने दावा किया था कि उसकी मिठाई में हर्बल प्रोडक्ट हैं जिन्हें अगर मुंह बंद करके 13 बार खाया जाए तो कोरोना से राहत मिल सकती है। इसके साथ ही बच्चों को इसकी आधी डोज दिए जाने के बारे में विज्ञापन में लिखा था। दुकानदार ने ये भी अपने विज्ञापन में लिखा था कि उसकी मिठाई खाने से इम्युनिटी बेहतर होती है। इतना ही नहीं श्रीराम ने विज्ञापन में ये भी दावा किया था कि यदि तीन दिनों तक हर दिन मैसूरपाक मिठाई के 4 पीस खाए जाएं तो जल्दी ही कोरोना से मुक्ति मिल सकती है। दुकानदार 50 ग्राम मैसूरपा मिठाई 50 रुपये की बेच रहा था। उसके अपने ऐड में ये भी कहा था कि इस मिठाई को लोग इम्युनिटी बेहतर बनाने के लिए भी खा सकते हैं। (एजेंसी)

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 20 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!