Home » सकलैन मुश्ताक बोले-वीरेंद्र सहवाग की ट्रिपल सेंचुरी से बेहतर था सचिन तेंदुलकर का यह शतक
खेल देश विदेश

सकलैन मुश्ताक बोले-वीरेंद्र सहवाग की ट्रिपल सेंचुरी से बेहतर था सचिन तेंदुलकर का यह शतक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक भारत के दो बेहतरीन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की दो शानदार पारियों के गवाह रहे हैं। पहली पारी है पाकिस्तान के खिलाफ सचिन की 1999 में चेन्नई में खेली गई 136 रनों की पारी और दूसरी है वीरेंद्र सहवाग की 2004 में मुल्तान में खेली गई 309 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी। इन दोनों ही पारियां भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैचों की यादगार पारियों में से एक है। इस दौरान सकलैन मुश्ताक ने बताया है कि उनके हिसाब से इन दोनों में कौन सी पारी उनकी नजर में बेहतरीन है। पाकिस्तान के यूट्यूब शो ‘क्रिकेट बाज’ इन दोनों ही मैचों में सकलैन ने दोनों भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी की थी। इस पर हैरानी भरी बात करते हुए सकलैन बोले की सचिन की चेपक स्टेडियम में खेली गई संघर्षपूर्ण भरी पारी वीरेंद्र सहवाग की मुल्तान में खेली गई 309 रनों की धमाकेदार पारी पर भारी पड़ी है। सकलैन ने सचिन के द्वारा 1999 चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में खेली गई 130 रनों की पारी को भी याद किया। पाकिस्तान के इस पूर्व स्पिनर का मानना है कि सचिन ने जिस स्थिति में वह शतक जमाया था वो असाधाऱण था। उस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पूरा दमखम के साथ खेल रही थी। वीरेंद्र सहवाग की पारी पर बात करते हुए सकलैन बोले कि जिस टेस्ट में सहवाग ने शतक जमाया था उस टेस्ट में बल्लेबाजों के लिए कंडीशंस बेहतरीन थी। मुश्ताक ने कहा कि सहवाग ने जब तिहरा शतक जमाया तो हर चीजें उनके मुताबिक हो रही थी। अख्तर उस टेस्ट में चोटिल थे और सहवाग को सपाट पिच मिली थी। पूर्व स्पिनर ने कहा कि उस विकेट पर गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था और इससे बल्लेबाज का बल्लेबाजी करने में ज्यादा परेशानी नहीं हो रही थी। (एजेंसी)

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 9 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!