Home » नारी शक्ति देश एवं समाज के विकास में सबसे ज्यादा ताकतवर कारगर साबित होगी -रमेश यदु
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

नारी शक्ति देश एवं समाज के विकास में सबसे ज्यादा ताकतवर कारगर साबित होगी -रमेश यदु

देवभोग :-नारी शक्ति की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है, हमारे यादव समाज की एक सशक्त एवं सुदृढ़ नारी आज पूरे प्रदेश को विचार करने के लिए मजबूर कर दिया. वैसे व्यक्तित्व के धनी श्रीमती धनमती यादव लगातार सामाजिक प्रवास करके यादव समाज को महिलाओं को जोड़ने का प्रयास कर रही है. वहीं पर अपने जिला पंचायत क्षेत्र में क्षेत्र की समस्याओं के लिए संघर्ष करते हुए जनहित के कार्य मे लगी रहती है. साथ ही इन सभी कार्यों से आर्थिक संपन्नता को बनाने के लिए भी अपने कृषि कार्यों में स्वयं बच्चों एवं काम करने वालों के साथ खेतों में काम करते नजर आती है. इससे महिलाओं का मनोबल बढ़ रहा है. उनकी कड़ी मेहनत पक्का इरादा समाज के अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणादायी साबित होगा. विदित ही सर्व यादव समाज छग महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरिता यादव के साथ श्रीमती धनमती यादव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष, श्रीमती गीता यादव प्रान्तीय महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों के द्वारा 15 दिवसीय समाजिक दौरा कर प्रदेश के 16 जिलों में यादव समाज के लोगों विशेषकर महिलाओं का बैठक लेकर उन्हें स्वास्थ्य, शिक्षा , स्वरोजगार, सहित नारी उत्पीड़न, नशापान जैसे समाजिक कुरीतियों पर जागरूक रहने का अपील किया गया. इतने लंबे समय तक सामाजिक प्रवास पूरा करने पर सर्व यादव समाज छग के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने प्रदेश के सभी महिला पदाधिकारियों सहित इसमे शामिल होकर सहयोग करने वाले सभी सामाजिक बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 25 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!