Home » बेरोजगारों के लिए मेगा रोजगार कैम्प, 160 से अधिक लाभान्वित
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

बेरोजगारों के लिए मेगा रोजगार कैम्प, 160 से अधिक लाभान्वित

रोटरी क्लब रायपुर द्वारा जलविहार कालोनी रायपुर, इक्विटास एवं टेली ब्रेंस के सहयोग से आयोजित इस जाब फेयर में 20 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने अपने स्टॉल लगाए 600 रिक्तियों के लिए आयोजित इस कैम्प में 200 से अधिक प्रतिभागियों को कंपनियों द्वारा दूसरे दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया । इस कार्यक्रम की चेयरपर्सन रोटरी क्लब की रोटे दमयंती प्रभा गुप्ता थी । इक्विटास के श्री चंद्रशेखर साहू व टेली ब्रेंस के श्री हर्ष साहू ने अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया वहीं क्लब के सचिव नवीन आहूजा, प्रदीप गोविंद शितूत , स्वरुप चंद जैन, राजेंद्र चांडक, नमोचंद मोरयानी, उत्तम गर्ग , विकास अग्रवाल, सुरेश सचदेव, विनय अग्रवाल, राहुल जाधव, रतन सोम अग्रवाल, राजीव मुंद्रा, कृष्णप्रिया डागा, अंजली शितूत ने अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु मार्गदर्शन देते हुए उनके तनाव को कम करने व सहज रूप से नियोक्ताओं के प्रश्नों का जवाब देने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया। क्लब के अध्यक्ष भरत डागा ने प्रतिभागियों को रोटरी इंटरनेशनल, स्थानीय और विश्व स्तर पर रोटरी की सात महत्वपूर्ण गतिविधियों की जानकारी देते कहा कि रायपुर के सभी रोटरी क्लब को शामिल करते हुए आने वाले दिनों में 100 से अधिक स्थानीय , राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय नियोक्ताओं के साथ मिलकर 5000 उम्मीदवारों के लिए मेगा जॉब फेयर आयोजित करने की योजना पर कार्य करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है ताकि अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त हो सके ।

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 27 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!