Home » 30 चौके, 4 छक्के, भारतीय बल्लेबाज ने जड़ा दोहरा शतक, कांप गए गेंदबाज
Breaking खेल देश राज्यों से

30 चौके, 4 छक्के, भारतीय बल्लेबाज ने जड़ा दोहरा शतक, कांप गए गेंदबाज

demo pic

भारतीय सलामी बल्लेबाज राघवी ने बल्ले से बुधवार को कोहराम मचा दिया. वीमंस अंडर 19 वनडे ट्रॉफी में राघवी ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उनकी बल्लेबाजी के आगे नगालैंड के सभी गेंदबाजों की रणनीति पूरी तरह से फ्लॉप रही. उत्तराखंड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने इस मुकाबले में बुधवार को नाबाद दोहरा शतक जड़ा. राघवी की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत उत्तराखंड ने निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट पर 428 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 30 चौके और 4 छक्के लगाए. यानी 144 रन तो उन्होंने महज चौके- छक्कों से बना लिए. राघवी ने नीलम के साथ मिलकर उत्तराखंड को मजबूत शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 234 रन की साझेदारी हुई. नीलम और राघवी की बेजोड़ साझेदारी को रोमा सुभा ने तोड़ा. 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुभा ने नीलम की पारी को 123 रन पर ही रोक दिया.
दीपिका नहीं दे पाई राघवी का साथ
राघवी ने अपनी पारी में 21 चौके और 1 छक्का लगाया. नीलम के पवेलियन लौटने के बाद राघवी को दीपिका का साथ मिला, मगर दोनों की साझेदारी ज्यादा आगे तक नहीं बढ़ पाई और 244 रन के स्कोर पर उत्तराखंड को दूसरा झटका लग गया. दीपिका ने 6 गेंदों का सामना किया, मगर वो खाता नहीं खोल पाईं.
शगुन और राघवी के बीच अटूट साझेदारी
2 विकेट गिरने के बाद शगुन ने राघवी का साथ दिया और दोनों आखिरी गेंद पर क्रीज पर टिकी रहीं. शगुन ने 50 गेंदों पर 59 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों के बीच नाबाद 184 रन की साझेदारी हुई. नगालैंड की तरफ से दोनों विकेट रोमा शुभा लिए. 429 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगालैंड की शुरुआत बेहद घटिया रही. नगालैंड ने अपने 5 विकेट पर महज 4 रन पर ही गंवा दिए.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 6 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!