Home » अब विजय बघेल और लता ऋषि चंद्राकर बताएं कि किस अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष है ?, खुल गई पोल
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

अब विजय बघेल और लता ऋषि चंद्राकर बताएं कि किस अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष है ?, खुल गई पोल

रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा एवं प्रदेश महासचिव चंद्रभूषण वर्मा ने कहा है कि अब विजय बघेल और लता ऋषि चंद्राकर बताये कि वे किस अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष है? महासभा के इन दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि वाट्सअप संदेश के माध्यम से आमंत्रण आयोजक समस्त कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला दमोह मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 15 दिसंबर 22 गुरुवार को अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा का अनावरण बाबत प्राप्त हुआ है। जिसमें अखिल भारतीय कूर्मी क्षत्रिय महासभा के तथाकथित राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह निरंजन अब राष्ट्रीय अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय समाज लिखने लग गए हैं। इसका कारण अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के मूल राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार ने संबंधित फर्जी 40 पदाधिकारियों को लीगल नोटिस भेजते हुए कारण बताओ सूचना जारी किया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के विजय बघेल सांसद दुर्ग लता ऋषि चंद्राकर, जितेंद्र सिंगरौल और डॉ हेमंत कौशिक भी शामिल है। बल्कि इन लोगों ने कुर्मी संझा महासमुंद के 12वें प्रांतीय अधिवेशन में तथाकथित विजय सिंह निरंजन को राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर को राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा बताया गया। इस प्रकार विजय बघेल सांसद दुर्ग एवं लता ऋषि चंद्राकर कुर्मी समाज को गुमराह करने वाला तथ्य साबित हुई है। अब सांसद विजय बघेल एवं लता ऋषि चंद्राकर समाज को बताए कि वह कहां की अध्यक्ष है?

अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा एवं प्रदेश महासचिव चंद्रभूषण वर्मा ने दमोह मध्यप्रदेश में आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से आग्रह किया है कि वे ऐसे कार्यक्रमों में शामिल ना होवे जिसमें समाज को दिगभ्रमित करने वाले लोग हो। आपको बता दे कि इससे पूर्व छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम पर फर्जी पदाधिकारियों को मंचासीन करके अतिथि बनाकर आयोजित कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूरी बनाये रखी थी। इसी प्रकार जब उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जब महासभा के स्वयंभू पदाधिकारियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राज्यपाल को आमंत्रित किया गया था, लेकिन उन्होंने भी ऐसे कार्यक्रम से दूरी बनाये रखी। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमाकांत वर्मा एवं प्रदेश महासचिव चंदभूषण वर्मा का कहना है कि महासभा के फर्जी पदाधिकारीगणों द्वारा समाज को गुमराह किया जा रहा है इससे समाज के अंदर भ्रम फैलता है। जिसे रोकने के लिए महासभा आगे आई है। दरअसल अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के संवैधानिक राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार है। आपको बता दें कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम का दुरुपयोग करते हुए देश भर के कूर्मियों को गुमराह करने वालों को कानूनी नोटिस भेजा गया है। इसी क्रम में प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं दुर्ग भाजपा सांसद विजय बघेल को महासभा के द्वारा वकील वेदप्रकाश आर्या के माध्यम से नोटिस भेजा गया है। महासभा के इन दोनों पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश कूर्मि क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष विजय बघेल द्वारा समाज को गुमराह किया जा रहा है। इससे समाज के अंदर भ्रम फैलता है। जिसे रोकने के लिए महासभा आगे आई है। छत्तीसगढ़ राज्य में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम पर छत्तीसगढ़ के कूर्मियों को गुमराह किया जा रहा है, महासभा के नाम का यहां दुरुपयोग किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसे भ्रामक प्रचार प्रसार करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जा रही है। ऐसे फर्जी लोगों को महासभा की ओर चेतावनी पत्र भेजा रहा है। छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम पर जो नियुक्तियां की गई है वह असंवैधानिक एवं फर्जी है। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार द्वारा विजय बघेल को वकील के माध्यम से भेजे गये चेतावनी पत्र (नोटिस) में कहा गया है कि अपने आदेशक सर्वेश कुमार कटियार राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा, यस-14/13 सरदार पटेल स्मारक पोस्ट अन्धरापुल, वाराणसी-221002 के निर्देश पर यह चेतावनी पत्र आपको भेजा जा रहा है। 1 अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा में आप किसी भी पद पर नहीं है। फिर भी आपके द्वारा महासभा के संगठन की गतिविधियों में भाग लेकर एवं अपने आप को पदाधिकारी बताते हुए समस्त कुर्मी समाज को गुमराह कर रहे है, एवं नियमावली के विरुद्ध कार्यों में लिप्त रहने का दोष पाया गया है। 2 आपको निर्देश भी दिया गया था कि आप महासभा के पैड, मोहर व अन्य समस्त अभिलेख जो आपके पास उपलब्ध है, महासभा के कानपुर स्थित कार्यालय में वापस कर देवे। परंतु आपने दुर्भावनावश, लंबी अवधि व्यतीत होने के बावजूद वापस नहीं किया गया वरन प्राप्त जानकारी के अनुसार आप उनका अपने हित में व महासभा के वैध पदाधिकारियों के विरुद्ध प्रयोग कर रहे है जिससे महासभा व उसके पदाधिकारियो को महासभा के संबंधित कार्यों में व्यवधान पड़ रहा है एवं प्रतिष्ठा को क्षति पहुंच रही है। 3 आपका उपरोक्त कार्य सर्वथा अनुचित एवं अपराधपूर्ण है। 4 आपके विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही किये जाने पूर्व मेरा आदेशक आपको अंतिम अवसर देता है कि आप महासभा से संबंधित जो पैड मोहर, अभिलेख पत्राचार उपलब्ध है उसे अविलंब मेरे आदेशक के कानपूर स्थित कार्यालय में आकर वापस कर देवे। जिसकी प्राप्ति स्वीकृति की रसीद भी ले लेवे। 5 आपको पुन: निर्देशित किया जाता है कि महासभा के पैड मोहर बैनर आदि सामग्री का किसी भी प्रकार का प्रयोग तुरंत प्रभारी से ना करे। ध्यान रहे उपरोक्त निदेशों का पालन न करने की स्थिति में आप परिणामों के स्वयं उत्तरदायी होंगे। महासभा के इन द्वय पदाधिकारियों ने बताया कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा 138 वर्ष पुराना संगठन है। अभी हाल ही में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम पदाधिकारियों की नियुक्तियां की गई है जो असंवैधानिक एवं फर्जी है।
अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम का दुरुपयोग कर किया जा रहा समाज को गुमराह-राष्ट्रीय अध्यक्ष
अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार का कहना है कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम का असंवैधानिक रूप से दुरुपयोग किया जा रहा है। साथ ही समाज को गुमराह भी किया जा रहा है। श्री कटियार ने कहा कि ऐसे लोग महासभा के बैनर का उपयोग ना करें। साथ ही विजय बघेल के संबंध में उन्होंने कहा कि वे ऐसे लोगों को अपने समाज के कार्यक्रम अतिथि के तौर पर आमंत्रित कर मंचासीन किया जाता है जो कि असंवैधानिक है।

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 26 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!