Home » शीतकालीन अवकाश की हुई घोषणा, इतने दिन तक रहेंगे स्कूल बंद
Breaking देश राज्यों से

शीतकालीन अवकाश की हुई घोषणा, इतने दिन तक रहेंगे स्कूल बंद

देश में शीतलहर की चपेट में कई प्रदेश आ चुके है। मप्र, छग, यूपी, दिल्ली, मुंबई, बिहार जैसे कई प्रदेशों में ठंड से लोग ठिठुरते हुए नजर आ रहे है। कई जिलों में जिला प्रशासन की ओर से अवकाश के आदेश और स्कूलों के समय में बदलाव को लेकर आदेश भी जारी किए गए है। यह साल गुजरने ही वाला है। वहीं अब 2023 का आगमन होगा। इतना ही नहीं कई सारे त्योहार और सरकारी छुट्टी मिलने वाली है। ऐसे में देश के विभिन्न प्रदेशों ने सरकारी और निजी स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश भी जारी कर दिया है। बता दूं कि अलग अलग राज्यों में मौसम के हिसाब से विंटर हॉलिडे घोषित किया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने 26 दिसंबर 2022 को स्कूल अवकाश की घोषणा की है। चूंकि 25 दिसंबर रविवार को क्रिसमस है, ऐसे में पश्चिम बंगाल सरकार ने 26 दिसंबर को राज्य अवकाश घोषित किया। 26 दिसंबर को सरकारी कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और अन्य कार्यालय बंद रहेंगे। राजस्थान सरकार ने सर्दियों में 12 दिन स्कूल बंद करने की घोषणा की है। शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी 2023 तक चलेगा। राजस्थान बोर्ड ने इस बार शीतकालीन अवकाश के दिनों की संख्या बढ़ा दी है और गर्मी की छुट्टियों की संख्या घटा दी है। पंजाब सरकार ने भी शीतलकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है । यह अवकाश दो चरणों में होंगे और क्षेत्रों के मौसम के अनुसार विभाजित होंगे। ऊपरी पंजाब में शीतकालीन अवकाश 3 से 13 जनवरी और मध्य और दक्षिणी पंजाब में 23 दिसंबर 2022 से 6 जनवर, 2023 तक अवकाश रहेगा। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने स्कूलों के लिए 3 महीने के शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। जम्मू कश्मीर के मुताबिक नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं 1 दिसंबर को, कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं 12 दिसंबर को बंद रहेगी। आदेश के तहत 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक प्राथमिक विद्यालय, 12 दिसंबर से 28 फरवरी तक 6 से 8वीं तक के स्कूल और 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 19 दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद रहेंगे।
दिसंबर में छुट्टियां
18 दिसंबर 2022 रविवार – अवकाश
19 दिसंबर 2022 सोमवार – गोवा मुक्ति दिवस
24 दिसंबर 2022 शनिवार – क्रिसमस की पूर्व संध्या
25 दिसंबर 2022 रविवार – क्रिसमस पर सामूहिक
26 दिसंबर 2022 सोमवार – शहीद उधम सिंह जयंती
30 दिसंबर 2022 शुक्रवार – यू कियांग नंगवाह
31 दिसंबर 2022 शनिवार – नववर्ष की पूर्वसंध्या
जनवरी में छुट्टियां
14 जनवरी शनिवार- मकर संक्रांति
14 जनवरी शनिवार- लोहड़ी
15 जनवरी रविवार- पोंगल
22 जनवरी रविवार- चंद्र नव वर्ष
26 जनवरी गुरुवार- गणतंत्र दिवस
26 जनवरी गुरुवार- वसंत पंचमी

About the author

NEWSDESK

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 27 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!