Home » मशहूर अभिनेत्री तरानेह अलीदोस्ती गिरफ्तार, मौत की सजा का विरोध करना पड़ा महंगा
Breaking देश विदेश

मशहूर अभिनेत्री तरानेह अलीदोस्ती गिरफ्तार, मौत की सजा का विरोध करना पड़ा महंगा

ईरान की सबसे प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक तरानेह अलीदोस्ती को तेहरान में सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया है. तरानेह अलीदोस्ती ने प्रदर्शनकारियों को मौत की सजा देने की आलोचना की थी. अलीदोस्ती ने इससे पहले अपने इंस्टाग्राम पेज पर खुद की एक तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें उसने हिजाब नहीं पहना था और ‘महिला, जीवन, आजादी’ लिखा हुआ एक कागज पकड़ रखा था. ये वो नारा है जो मौजूदा ईरानी सरकार के खिलाफ संघर्ष का प्रतीक बन गया है. तरानेह अलीदोस्ती को उनकी पीढ़ी की सबसे प्रभावशाली ईरानी अभिनेत्रियों में से एक माना जाता है.

ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ की एक खबर के मुताबिक उनकी गिरफ्तारी इस बात का संकेत है कि सरकार उन मशहूर हस्तियों, कलाकारों और खेल हस्तियों पर नकेल कसना चाहती है, जिन्होंने सरकार को चुनौती देने के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया है. यह पता नहीं चल सका है कि ईरान की सुरक्षा सेवाओं का कौन सा विभाग उसे उसके घर से ले गया. लेकिन तेहरान अभियोजक के कार्यालय ने आरोप लगाया कि अलीदोस्ती को उसकी भड़काऊ टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया गया. उनकी गिरफ्तारी की खबर फिल्म निर्देशक सामिया मिरशम्सी ने दी थी. मिरशम्सी ने कहा कि अलीदोस्ती के घर की तलाशी ली गई थी और यह पता नहीं चल पाया है कि वह कहां है. बाद में सरकारी मीडिया ने अलीदोस्ती की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि उसके मामले की आगे जांच की जा रही है.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 20 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!