Home » सेहत के लिए फायदेमंद है अलसी, जानिए इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य को क्या फायदे मिलेंगे!
देश हेल्थ

सेहत के लिए फायदेमंद है अलसी, जानिए इस्तेमाल करने से स्वास्थ्य को क्या फायदे मिलेंगे!

डायबिटीज बीमारी एक बार शरीर को लग गई, तो फिर जिंदगीभर रहेगी. इस रोग से ग्रसित व्यक्ति को चीनी और चीनी से बनी चीजें खाने के लिए मना किया जाता है. ये रोग रक्त में शर्करा स्तर बढ़ने और अग्नाशय से इंसुलिन हार्मोन न निकलने के कारण से होती है. डायबिटीज मुख्तयः 2 प्रकार के हैं. इनमें टाइप 2 डायबिटीज ज्यादा खतरनाक है. टाइप 2 डायबिटीज में अग्नाशय से इंसुलिन हार्मोन बिल्कुल नहीं निकलता है. इसके लिए डायबिटीज के रोगियों को शुगर कंट्रोल में रखना अनिवार्य है. अगर आप भी डायबिटीज के रोगी हैं और शुगर कंट्रोल करना चाहते हैं, तो नियमित अलसी का सेवन कीजिए. इसके सेवन से बढ़ते शुगर को कंट्रोल करने में सहायता मिलती है. चलिए जानते है असली के फायदे….

कीजिए अलसी का सेवन: अगर आप अलसी के बीज का सेवन करेंगे तो इससे सेहत को लाभ मिलेंगे. अलसी में आवश्यक पोषक तत्व ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है. इसके अलावा, अलसी में फैट, सोडियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम के गुण पाए जाते हैं, जो कई प्रकार के रोगों में लाभदायक साबित होते हैं. ओमेगा-3 फैटी एसिड बढ़ते कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में सहायक होता है. वहीं, पोटेशियम से उच्च रक्तचाप कंट्रोल में रहता है. जबकि, फाइबर बढ़ते शुगर को कंट्रोल करने में मददगार साबित होते हैं. इसके लिए डायबिटीज के मरीज अलसी के बीज का सेवन कर सकते हैं.

ऐसे कीजिए सेवन: अगर कोई इंसान डायबिटीज का रोगी है, तो वो अलसी के बीज के चूर्ण को पानी में मिलाकर खा सकते है. साथ ही आप अलसी पाउडर को खाने के ऊपर से छिड़ककर खा सकते हैं. वहीं, अलसी के के बीज का काढ़ा बनाकर भी सेवन कर सकते हैं. इसके सेवन से बढ़ते शुगर को कंट्रोल करने में सहायता मिलती है. इसके अलावा, फाइबर के कारण से अलसी के बीज बढ़ते वजन को कंट्रोल करने में भी सहायक होता है. फाइबर देर से पचता है. इससे बार-बार खाने की आदत से राहत मिलेगी.

Cricket Score

Advertisement

Live COVID-19 statistics for
India
Confirmed
0
Recovered
0
Deaths
0
Last updated: 4 minutes ago

Advertisement

error: Content is protected !!